PM Modi in France. भारत ने फ्रांस से 26 राफेल जेट्स खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके साथ तीन फ्रेंच-डिजाइन्ड Scorpene क्लास सबमरीन खरीदने का सौदा भी हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ही पेरिस की अपनी दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में डिफेंस एक्विविजिशन काउंसिल (DAC) ने इन खरीदारी प्रस्तावों को मंजूरी दी है.
कीमत पर डिटेल में होगी बातचीत
26 राफेल- M जेट्स में से चार ट्रेनर एयरक्राफ्ट होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, PTI ने सूत्रों ने कहा कि एयरक्राफ्ट की डिलीवरी, कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने के तीन सालों के अंदर शुरू होगी. इसके साथ उन्होंने कहा कि आखिरी डील को सील करने में एक साल के करीब लग सकता है, क्योंकि कीमतों पर विस्तृत तौर पर बातचीत करनी होगी.
मंत्रालय ने कहा कि DAC ने 26 राफेल मरीन एयरक्राप्ट को खरीदने के लिए AoN दिया है. कीमत और खरीदारी की शर्तों पर सभी उपयुक्त मुद्दों पर विचार करने के बाद चर्चा की जाएगी, जिसमें दूसरे देशों द्वारा समान एयरक्राफ्ट की कीमत शामिल होगी.
शुक्रवार को हो सकता है ऐलान
PM मोदी की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ शुक्रवार को बातचीत के बाद इन प्रोजेक्ट्स को लेकर ऐलान किए जाने की उम्मीद है. DAC, रक्षा मंत्रालय की खरीदारी पर सबसे बड़ी फैसला लेने वाली इकाई है.
DAC ने भारत में तीन और Scorpene सबमरीन के निर्माण के लिए प्रस्ताव को पास किया है. इनका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर (Mazagon Dock Shipbuilders) कंपनी करेगी. उसने कहा कि अतिरिक्त पनडुब्बी की खरीदारी से न केवल भारतीय नेवी की ताकत बढ़ेगी बल्कि, घरेलू क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इससे अहम मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भरता को हासिल करने और स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग के जरिए डिफेंस प्लेटफॉर्म या इक्विपमेंट की लाइफ साइकिल बढ़ाने में मदद मिलेगी.