PM मोदी महाराष्ट्र के लिए 7,600 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स करेंगे लॉन्च; नागपुर, ठाणे को बड़ा फायदा

प्रधानमंत्री शिरडी एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण की शुरुआत भी करेंगे. इसकी लागत 645 करोड़ रुपये है.

Source: Canva

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में कई बड़ी विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रोजेक्ट्स की कुल लागत 7,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है. मोदी कार्यक्रम में दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जुड़ेंगे. मुख्य प्रोजेक्ट्स में नागपुर के डॉ बाबासाहेब अंबेडकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का अपग्रेडेशन शामिल है. इसकी अनुमानित लागत 7,000 करोड़ रुपये है.

इससे मैन्युफैक्चरिंग, एविएशन, टूरिज्म, लॉजिस्टिक्स और हेल्थकेयर में ग्रोथ की उम्मीद है जिससे नागपुर और विदर्भ क्षेत्र को फायदा होगा.

10 नए मेडिकल कॉलेजों की करेंगे शुरुआत

इसके अलावा प्रधानमंत्री शिरडी एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण की शुरुआत भी करेंगे. इसकी लागत 645 करोड़ रुपये है. टर्मिनल को शिरडी आने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के हिसाब से तैयार किया जा रहा है.

स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में 10 नए मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत करेंगे. इनमें मुंबई, नासिक और अमरावती के मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. इन नए मेडिकल कॉलेजों का मकसद राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है.

शिक्षा क्षेत्र पर भी फोकस

टाटा एजुकेशन एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट के साथ बनाया गया इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स मुंबई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के जरिए इंडस्ट्री-रेडी वर्कफोर्स तैयार करने और मेकाट्रॉनिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों में हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग पर फोकस करेगा.

इसके अलावा विद्या समीक्षा केंद्र खुलेगा जिससे छात्रों, अध्यापकों और स्कूल प्रशासकों को चैटबॉट टेक्नोलॉजी के जरिए अकैडमिक डेटा मिलेगा.

मुंबई और ठाणे के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी

ठाणे में ठाणे इंटिग्रल रिंग मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जाएगी. इसका बजट 12,200 करोड़ रुपये है. इस 29 किलोमीटर के प्रोजेक्ट में 20 एलिवेटेड और दो अंडरग्राउंड स्टेशन शामिल होंगे. इससे क्षेत्र की बढ़ती परिवहन क्षेत्र की जरूरतों का समाधान होगा. साथ ही क्षेत्र के इंडस्ट्रीयल हब के तौर पर विकास में भी मदद मिलेगी.

इसके अलावा PM मोदी छेदा नगर से आनंद नगर तक एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन की शुरुआत करेंगे. इस प्रोजेक्ट की लागत 3,310 करोड़ रुपये है. इससे दक्षिण मुंबई और ठाणे के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

Also Read: PM मोदी ने कहा- प्रवासी भारतीय हैं राष्ट्रदूत, कहीं भी रहें, दिलों में भारत