राहुल नवीन होंगे ED के नए डायरेक्टर, 1993 में ज्वाइन किया था IRS

राहुल नवीन ने नवंबर 2019 में स्पेशल डायरेक्टर के तौर पर ED ज्वाइन किया था.

Photo: NDTV

1993 बैच के IRS अधिकारी राहुल नवीन को ED का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. फिलहाल वे एक्टिंग चीफ के तौर पर काम कर रहे हैं. राहुल नवीन ने नवंबर 2019 में स्पेशल डायरेक्टर के तौर पर ED ज्वाइन किया था.

ACC (Appointments Committee Of The Cabinet) के मुताबिक 'इनकम टैक्स कैडर के अधिकारी को उनकी नियुक्ति के दिन से 2 साल तक या फिर अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तब तक का कार्यकाल मिला है.'

कार्यकाल में हुईं हाई प्रोफाइल गिरफ्तारियां

एक्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे नवीन राहुल को संजय कुमार मिश्रा के बाद पिछले साल 15 सितंबर को नियुक्त किया गया था.

नवीन की एक्सपर्टाइज इंटरनेशनल टैक्सेशन में है, उनके कार्यकाल में अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन जैसे बड़े नेताओं को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है. केजरीवाल अब भी जेल में हैं. जबकि हेमंत सोरेन बेल पर बाहर आ चुके हैं.

नए गृह सचिव की भी हुई नियुक्ति

IAS गोविंद मोहन नए केंद्रीय गृह सचिव होंगे. अपॉइनमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट ने उनकी नियुक्ति की घोषणा की है. वे अजय कुमार भल्ला की जगह लेंगे. भल्ला का कार्यकाल 22 अक्टूबर तक है. गोविंद मोहन फिलहाल संस्कृति मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात हैं.

Also Read: IAS गोविंद मोहन होंगे नए केंद्रीय गृह सचिव; अजय भल्ला की जगह लेंगे