न्यूज क्लिक के पत्रकारों पर दिल्ली पुलिस का छापा; मोबाइल- लैपटॉप जब्त, UAPA के तहत केस दर्ज

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक - छापेमारी के दौरान पुलिस की स्पेशल सेल ने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सबूत के तौर पर जब्त किए.

Source: Canva

डिजिटल न्यूज पोर्टल NewsClick और उसके कई पत्रकारों के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी की है. ये छापेमारी चीन से मिल रही फंडिंग के सिलसिले में हुई है. इस मामले पर कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. दिल्ली पुलिस की ये छापेमारी सेंट्रल एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर की गई है.

मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर जब्त

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक - छापेमारी के दौरान पुलिस की स्पेशल सेल ने मोबाइल और लैपटॉप, कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सबूत के तौर पर जब्त किए हैं. पुलिस ने UAPA के तहत केस भी दर्ज किया है.

अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल सेल ने एक नया केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. सीनियर जर्नलिस्ट अभिसार शर्मा ने X पर लिखा कि दिल्ली पुलिस उनके घर आई और उनका लैपटॉप और फोन लेकर चली गई. वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने भी X पर कुछ ऐसा ही लिखा है. NDTV पर छपी खबर के मुताबिक - पुलिस ने कई हार्ड डिस्क भी जब्त किए हैं.

अभी कोई गिरफ्तारी नहीं

इसके पहले भी न्यूज क्लिक की फंडिंग को लेकर इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) छापेमारी कर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज कर चुकी है. आज की छापेमारी में अब तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.

NDTV के अनुसार, पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोपहर बाद पुलिस इस मामले पर प्रेस कॉन्फेंस कर सकती है. अगस्त में न्यूयॉर्क टाइम्स की एक जांच में आरोप लगाया गया था कि न्यूज क्लिक उन संगठनों में से एक है, जिन्हें अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम से जुड़े नेटवर्क ने फंडिंग की थी. नेविल रॉय सिंघम का ये नेटवर्क चीन के प्रोपेगेंडा को बढ़ावा देता है.