राम मंदिर उद्घाटन: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर देशभर में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा

कहा जा रहा है कि लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकें, इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है.

Source: srjbtkshetra.org/ X@NarendraModi

Ram Mandir Consecration: अयोध्‍या में नवनिर्मित राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर 22 जनवरी को देशभर में आधे दिन की सरकारी छुट्टी घोषित कर दी गई है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए लेटर में कहा गया है कि कर्मचारियों की भारी भावना और उनके अनुरोध को देखते हुए केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में सभी मंत्रियों से फीडबैक लिया था. बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर का उद्घाटन होगा और इसी दिन मंदिर में प्रभु रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्‍ठा होनी है. इस दिन अयोध्‍या में भव्‍य कार्यक्रम आयोजित है.

दोपहर 2:30 बजे तक की छुट्टी!

सुबह से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक देशभर में सरकारी कार्यालयों और स्कूल-कॉलेज में आधे दिन की छुट्टी की संभावना है. इसमें केंद्र सरकार के कार्यालय और केंद्रीय स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटीज वगैरह शामिल हैं. लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकें, इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है.

Source: NDTV

दीपावली जैसा उत्‍सव मनाने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अपने घरों में ही दीपक जलाने और दीपावली जैसा उत्सव मनाने की अपील की है. उन्‍होंने मंत्रियों से दीपक जलाने और गरीबों को खाना खिलाने की भी अपील की है.

साथ ही 22 जनवरी के बाद अपने अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों को अयोध्या के लिए ट्रेनों में रवाना करने के लिए भी कहा गया है. इसकी पूरी व्यवस्था देखने और खुद भी ट्रेन में उनके साथ अयोध्या जाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा है कि ये सब सादगी के साथ करना है, ताकि सौहार्द और सद्भाव बना रहे.

बता दें कि PM मोदी के हाथों राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण-प्रतिष्‍ठा के बाद 23 जनवरी से मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.

Also Read: अयोध्‍या के लिए दो और शहरों से शुरू हुई हवाई सेवाएं, जानिए क्‍या है फ्लाइट्स की टाइमिंग?