Ratan Tata Passes Away Live Updates: पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, उद्योगपति रतन टाटा का मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

रतन टाटा मौजूदा भारतीय उद्योग जगत की सबसे बड़ी हस्ती थे. टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा भारत में बिजनेस और समाजसेवा दोनों में एक मिसाल थे.

Photo: NDTV Profit Hindi
LIVE FEED

पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा

भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर किया गया.

Source: ANI

रतन टाटा का मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ हुआ.

अंतिम विदाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे, गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फड़नवीस और अन्य नेताओं ने मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.

रतन टाटा का पार्थिव शरीर वर्ली श्मशान पहुंचा

  • रतन टाटा का पार्थिव शरीर वर्ली श्मशान पहुंचा गया है, कुछ ही देर में होगा अंतिम संस्कार.

रतन टाटा के अंतिम संस्कार के लिए वर्ली श्मशान घाट पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के अंतिम संस्कार के लिए वर्ली श्मशान घाट पहुंचे

रतन टाटा का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है

  • उद्योगपति रतन टाटा का पार्थिव शरीर मुंबई के NCPA लॉन से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है

  • अंतिम संस्कार वर्ली श्मशान घाट पर होगा

CM चंद्रबाबू नायडू ने रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की

  • आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री N चंद्रबाबू नायडू ने मुंबई में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की

आमिर खान और किरण राव ने रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की

  • आमिर खान और किरण राव ने मुंबई में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर-चेयरपर्सन नीता अंबानी ने मुंबई में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.

गृह मंत्री अमित शाह ने रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.

गुजरात CM भूपेन्द्र पटेल ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • आज शाम 4 बजे के बाद वर्ली श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

रतन टाटा को विनम्रता और उदारता के लिए याद किया जाएगा: प्रीति अदाणी

अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी ने कहा, 'श्री रतन टाटा को प्यार के साथ याद किया जाएगा. एक फिलैंथरोपिस्ट के तौर पर श्री रतन टाटा को उनकी विनम्रता और उदारता के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने करुणा की ऐसी अमिट विरासत बनाई, जिसने लाखों लोगों के जीवन को बदला और प्रेरित किया.'

रतन टाटा से बहुत कुछ सीखा: CII प्रेसिडेंट संजीव पुरी

CII के प्रेसिडेंट संजीव पुरी ने कहा, 'मैं रतन टाटा के निधन से बहुत दुखी हूं. वो भारतीय उद्योग के दिग्गज थे. सामाजिक जिम्मेदारी को लेकर प्रतिबद्धता, एक्सीलेंस की लगातार कोशिश ने भारतीय इंडस्ट्री को वैश्विक मंच पर पहुंचाया. मैंने निजी तौर पर उनसे बहुत कुछ सीखा. उनकी विनम्रता, ईमानदारी भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरणा देगी.'

उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, अनिल देसाई और अरविंद सावंत ने मुंबई में रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • आज शाम 4 बजे के बाद वर्ली श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

ईशा अंबानी, आनंद पीरामल ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी और पीरामल समूह के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आनंद पीरामल ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • आज शाम 4 बजे के बाद वर्ली श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

रतन टाटा ने भारत को गौरव दिलाया: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'रतन टाटा बहुत संवेदनशील व्यक्ति थे. उन्होंने टाटा समूह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया और भारत को भी गौरव दिलाया. उनका व्यक्तित्व परोपकारी था. वो हर अच्छे काम के लिए हमेशा तैयार रहते थे. जब देश कोविड महामारी से जूझ रहा था, तब रतन टाटा ने बिना किसी हिचकिचाहट और बिना किसी शर्त के 1500 करोड़ रुपये दान करने का संकल्प लिया. इससे हमें कोविड के खिलाफ लड़ने में मदद मिली.'

मैंने अपना तीसरा अभिभावक खोया: सुहेल सेठ

दिग्गज उद्योगपति और रतन टाटा के करीबी सहयोगी सुहेल सेठ ने उनके निधन पर कहा, 'मैंने अपने माता-पिता के बाद आज अपना तीसरा अभिभावक खोया है. उन्होंने मुझे बहुत स्नेह दिया जबकि मैं कुछ भी नहीं हूं. जबकि उनके पास पूरी दुनिया थी. जब बॉम्बे हाउस रेनोवेट हुआ तब रतन टाटा ने आग्रह किया कि एक एरिया सिर्फ कुत्तों के लिए होगा, ये इंसानियत है. इंसानियत वो नहीं है कि आप सिर्फ अपने लोगों में अच्छे रहे. 2022 में एयर इंडिया जब वापस आया तब उन्हें बहुत खुशी हुई थी.'

ऐसे लोगों का मिलना बहुत मुश्किल: सुधा मूर्ति

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर कहा, 'रतन टाटा के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. वे सच्चे अर्थों में करुणामयी थे. ऐसे लोगों का मिलना बहुत मुश्किल है, जीवन के इतने वर्षों में मैंने ऐसा सिर्फ एक ही व्यक्ति देखा है. वो जो सोचते थे, वही बोलते थे और वही उनके दिल में होता था. ये मेरे लिए एक निजी क्षति की तरह है.'

वो सिर्फ एक गुरु से कहीं बढ़कर थे: अमित जैन, फाउंडर, CarDekho

CarDekho के संस्थापक अमित जैन ने भी रतन टाटा को याद किया. अमित जैन लिखते हैं कि 'मेरे और अनुराग के लिए, वो सिर्फ एक गुरु से कहीं बढ़कर थे. वो एक मार्गदर्शक और एक मित्र थे. उनकी धैर्यशीलता, विनम्रता और विशाल ज्ञान, सुनने की उनकी इच्छा और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में दशकों से उनकी अविश्वसनीय अंतर्दृष्टि ने मुझ पर और हमारी कारदेखो की यात्रा पर गहरा असर छोड़ा है.'

उनके शब्दों से बहुत प्रेरणा मिलती है: अभिराज सिंह भाल, को-फाउंडर, अर्बन कंपनी

अर्बन कंपनी के को-फाउंडर अभिराज सिंह भाल ने कहा, '2015 में उनके साथ हमारी पहली मुलाकात में उन्होंने हमसे कहा था, भारत को आप जो बना रहे हैं उसकी जरूरत है, गुणवत्ता ऊंची रखें और बाकी सब अपने आप हो जाएगा. अर्बन कंपनी में हम भाग्यशाली थे कि वो बाद में एक शेयरधारक के तौर पर हमारे साथ जुड़े. उनके शब्दों और जिन मूल्यों के लिए वे खड़े रहे, उनसे बहुत प्रेरणा मिलती है.'

महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने रतन टाटा को भारत रत्न देने का प्रस्ताव रखा

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इंडस्ट्री और सोशल सेक्टर में योगदान के लिए रतन टाटा को भारत रत्न देने का प्रस्ताव रखा

  • प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा

Source: NDTV

रतन टाटा मेरे हीरो थे: भाविश अग्रवाल

ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कहा, 'जब मैं बड़ा हो रहा था वो मेरे हीरो थे. मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे पिछले दशक के दौरान अपने हीरो को जानने का अवसर मिला. कई बार उनके साथ मुलाकात और बातचीत करने से जीवन भर के लिए सीख मिली.'

रतन टाटा सच्चे राष्ट्र निर्माता थे: सुनील भारती मित्तल

भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा, 'रतन टाटा के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं. उन्होंने भारतीय इंडस्ट्री पर अमिट छाप छोड़ी है. वो एक सच्चे राष्ट्र निर्माता थे. देश की ग्रोथ में उनका योगदान उद्यमियों और सभी भारतीयों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. मैं टाटा परिवार की ओर अपना शोक जाहिर करता हूं.'

राज ठाकरे ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • MNS प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई में उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • आज शाम 4 बजे के बाद वर्ली श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

देश को उनकी कमी हमेशा खलेगी: गुजरात CM भूपेंद्र पटेल

उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, 'ये एक अपूरणीय क्षति है. देश को उनकी कमी हमेशा खलेगी. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

रतन टाटा एक सच्चे दूरदर्शी थे: RBI गवर्नर शक्तिकांता दास

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर कहा, 'मैं यहां दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने आया हूं, रतन टाटा जी के बारे में दो बातें हैं जो सबसे अलग हैं. पहली ये कि वे एक सच्चे दूरदर्शी थे, दूसरी ये कि वे नैतिकता और कॉरपोरेट प्रशासन में विश्वास रखते थे. आधुनिक भारत का आर्थिक इतिहास जब भी लिखा जाएगा, तब मुझे लगता है कि उनकी उपलब्धियों को बताने के लिए एक पूरी किताब भी कम पड़ेगी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'

मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला: कुमार मंगलम बिड़ला

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, 'दशकों तक मेरे परिवार और मेरे टाटा संस्थान के साथ करीबी रिश्ते रहे हैं. उनका जीवन ऐसा था कि हम उससे बहुत कुछ सीख सकते हैं. मुझे कई सालों तक उनके करीब रहने का सौभाग्य मिला. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला, वो कई मायनों में एक आदर्श व्यक्ति थे. वो एक बेहतरीन इंसान थे.'

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने मुंबई में उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • आज शाम 4 बजे के बाद वर्ली श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

रतन टाटा विश्व के एक सम्मानित उद्योगपति थे: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कहा, 'रतन टाटा जी का कल निधन हो गया, मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. रतन टाटा भारतीय जगत के ही नहीं बल्कि विश्व के एक सम्मानित उद्योगपति थे. टाटा समूह का नेतृत्व करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. लेकिन उन्होंने टाटा समूह का नेतृत्व उस समय संभाला जब टाटा समूह को कई बदलावों की जरूरत थी. टाटा समूह भारतीय उद्योग जगत में एक ध्रुव तारा है, इसमें रतन टाटा का बहुत बड़ा योगदान है.'

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार और NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने मुंबई में NCPA लॉन में रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • दोपहर 3.30 बजे तक आम जनता भी कर सकेगी रतन टाटा के अंतिम दर्शन

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री रतन टाटा के निधन से दुखी: SIAM प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा

SIAM के प्रेसिडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा कि 'भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री रतन टाटा के निधन से दुखी है. उन्होंने भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को वैश्विक मंच पर लगाने में अहम भूमिका निभाई. वो विजनरी और लीडर थे, जिन्होंने ऐसे इनोवेशंस किए जो कल को बेहतर बनाने में मदद कर रहे हैं.'

दुनिया भर में रतन टाटा कमी महसूस की जाएगी: बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने रतन टाटा के निधन पर कहा, 'आने वाले वर्षों में दुनिया भर में रतन टाटा कमी महसूस की जाएगी, लेकिन मैं जानता हूं कि उन्होंने जो विरासत छोड़ी और उदाहरण पेश किया वह पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.'

कुमार मंगलम बिड़ला ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने मुंबई के NCPA लॉन में रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • आज शाम 4 बजे के बाद वर्ली श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

शरद पवार, सुप्रिया सुले ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • NCP-SCP प्रमुख शरद पवार और सुप्रिया सुले ने मुंबई के NCPA लॉन में रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

  • दोपहर 3.30 बजे तक आम जनता भी कर सकेगी रतन टाटा के अंतिम दर्शन

टाटा ने देश को बनाने का काम किया: संजय राउत

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर कहा, 'रतन टाटा सिर्फ एक उद्योगपति नहीं थे. रतन टाटा, यह नाम सालों से हमारे दिलों और जिंदगी पर राज कर रहा है. टाटा का मतलब है सच्चाई, प्रामाणिकता, देशभक्ति. टाटा ने देश को लूटा नहीं बल्कि देश को बनाने का काम किया है. उनसे हमेशा हमें प्रेरणा मिली है. वे हमेशा हमारे मन में जीवित रहेंगे.'

सचिन तेंदुलकर ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने X पर पोस्ट करके कहा, 'जानवरों के प्रति अपने प्रेम से लेकर परोपकार तक, रतन टाटा ने दिखाया कि सच्ची प्रगति तभी हासिल की जा सकती है जब हम उन लोगों की देखभाल करते हैं जिनके पास अपनी देखभाल करने के साधन नहीं हैं.'

NCPA लॉन में अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग

  • लोग मुंबई के NCPA लॉन में रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं

  • दोपहर 3.30 बजे तक आम जनता भी कर सकेगी रतन टाटा के अंतिम दर्शन

  • आज शाम 4 बजे के बाद वर्ली श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

रतन टाटा के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया

  • दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को NCPA लॉन में जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया

  • आज शाम 4 बजे के बाद वर्ली श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

रतन टाटा का पार्थिव शरीर NCPA लॉन पहुंचा

  • रतन टाटा के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए NCPA लॉन लाया गया

  • आज शाम को उनका राजकीय अंतिम संस्कार किया जाएगा

रतन टाटा के निधन के बारे में सुनकर दुखी: अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार ने X पर पोस्ट करके कहा कि 'दुनिया एक आदमी को विदाई दे रही है जिन्होंने एक साम्राज्य से ज्यादा बनाया. श्री रतन टाटा के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. उनका इनोवेशन और नेतृत्व आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा.'

रतन टाटा को गार्ड ऑफ ऑनर

रतन टाटा को कोलाबा स्थित उनके आवास पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

रतन टाटा की अंतिम यात्रा शुरू

  • दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए NCPA लॉन लेकर जाया जा रहा है

  • आज शाम को उनका राजकीय अंतिम संस्कार किया जाएगा

रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग

शिवसेना ने रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की है. शिवसेना के नेता और CM शिंदे के करीबी राहुल कनाल ने CM को पत्र लिखकर ये मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत रत्न के लिए राज्य सरकार रतन टाटा का नाम प्रस्तावित करे.

अंतिम संस्कार में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह

  • भारत सरकार की ओर से रतन टाटा के अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल

Source: NDTV

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा (Ratan Tata) का 86 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है. रतन टाटा ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में कुछ वक्त से भर्ती थे. वहीं उन्होंने अंतिम सांसें ली.

रतन टाटा मौजूदा भारतीय उद्योग जगत की सबसे बड़ी हस्ती थे. वे 1991 में भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रभावशाली समूहों में से एक टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के प्रेसिडेंट बने और 2012 तक ग्रुप का नेतृत्व किया. टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा भारत में बिजनेस और समाजसेवा दोनों में एक मिसाल थे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संदेश जारी कर संवेदनाएं व्यक्त की हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्तार से रतन टाटा के साथ अपने संबंधों और मेल-मिलाप पर विस्तार से बात रखी है.

PM ने ट्वीट करते हुए कहा, 'रतन टाटा एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, एक दयावान और असाधारण व्यक्ति थे. उन्होंने देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित उद्योग घराने को स्थिर नेतृत्व उपलब्ध कराया. उनका योगदान कंपनी बोर्डरूम से कहीं आगे है.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने रतन टाटा को आधुनिक भारत का पथ प्रदर्शक बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा, 'भारत ने एक महान और दूरदर्शी व्यक्ति खो दिया है, जिसने आधुनिक भारत की राह को दोबारा परिभाषित किया. टाटा महज एक बिजनेस लीडर नहीं थे, उनमें सत्यनिष्ठा, दयाभाव और व्यापक भलाई के लिए अटूट प्रतिबद्धता के साथ भारत की भावना समाई थी. उनके जैसे महापुरुष कभी ओझल नहीं होते. ओम शांति'

जरूर पढ़ें
1 दूर जाकर भी हमारे बीच ही रहेंगे रतन टाटा! 86 साल के जीवन में गढ़े कई नए कीर्तिमान
2 RIP Ratan Tata: स्टार्टअप फाउंडर्स ने रतन टाटा के साथ अपने रिश्तों को याद किया
3 Dream Projects of Ratan Tata: नैनो से लेकर जानवरों के अस्पताल तक...इंसान हो या जानवर, रतन टाटा को हर किसी की फिक्र थी
4 देश ने एक एंजेल इन्वेस्टर खोया, रतन टाटा ने कई स्टार्टअप्स में पैसा लगाकर उन्हें बड़ा बनने का मौका दिया
5 RIP Ratan Tata: रतन टाटा ने आधुनिक भारत की राह को दोबारा परिभाषित किया, उनके जैसे महापुरुष कभी ओझल नहीं होते: गौतम अदाणी