रतन टाटा ने स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों का खंडन किया; मीडिया और लोगों से की भ्रामक जानकारी ना फैलाने की अपील

रतन टाटा ने पब्लिक मैसेज जारी कर स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों का खंडन किया, दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्हें गंभीर स्थिति में ब्रीच कैंडी हॉस्टिपल में भर्ती करवाया गया है.

फाइल फोटो

दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों का खंडन किया है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रतन टाटा को गंभीर हालत में ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

अब रतन टाटा के हस्ताक्षर वाला एक सार्वजनिक संदेश उनके ऑफिशियल सोशल अकाउंट्स से जारी किया गया है. इसमें उन्होंने कहा है कि वो ज्यादा उम्र और इससे जुड़ी मेडिकल कंडीशंस की वजह से मेडिकल चेकअप करवा रहे हैं.

मेरे स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहों के बारे में मुझे मालूम है, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे सही नहीं हैं. मैं अपनी उम्र और उससे जुड़ी मेडिकल कंडीशंस के चलते मेडिकल चेकअप करवा रहा हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं स्वस्थ हूं और आम जनता और मीडिया से भ्रामक जानकारी ना फैलाने की अपील करता हूं.
रतन टाटा

रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. वे नवल टाटा और सूनी टाटा के बेटे हैं. उनकी परवरिश मुंबई में हुई, जहां उन्होंने कैथेड्रल एंड जॉन कोन्नॉन स्कूल से स्कूलिंग की. उन्होंने बाद में अमेरिका में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर में अंडरग्रेजुएट डिग्री ली.

1962 में ज्वाइन किया था बिजनेस

रतन टाटा ने 1962 में टाटा स्टील के साथ अपना करियर शुरू किया था. पहले उन्होंने शॉप फ्लोर पर काम कर प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस लिया, इसके बाद उन्होंने तमाम ऊंची पोजीशंस संभालीं.

1991 में उन्हें टाटा संस का चेयरमैन नियुक्त किया गया, जो टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है. उनके नेतृत्व में टाटा ग्रुप में बड़े ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरा और ग्रुप के ग्लोबल फुटप्रिंट में विस्तार हुआ, साथ ही पोर्टफोलियो में भी विविधता आई. 2012 में वे रिटायर हुए.

Also Read: रतन टाटा ने अपस्टॉक्स में बेची हिस्सेदारी, मिला 10 गुना रिटर्न