रोहित शर्मा ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, वनडे फॉर्मेट खेलते रहेंगे

67 मुकाबलों में रोहित ने 40.57 के औसत से 4301 रन बनाए हैं. जिसमें 12 शतक, 18 अर्धशतक शामिल हैं.

Source: PTI

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि रोहित वनडे क्रिकेट में खेलते रहेंगे. आपको बताते चलें कि रोहित टेस्ट क्रिकेट का बड़ा चेहरा रहे हैं. संन्यास का ऐलान रोहित ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर किया.

शानदार रहे हैं टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ें

टेस्ट क्रिकेट में रोहित ने टीम इंडिया को कई बड़ी जीत दिलाईं हैं. आंकड़ों की बात करें तो खेले 67 मुकाबलों में रोहित ने 40.57 के औसत से 4301 रन बनाए हैं. जिसमें 12 शतक, 18 अर्धशतक शामिल हैं.

Source: Instagram

'देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत गर्व की बात'

रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि 'मैं आप सभी अपने साथियों को बता रहा हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. इस फॉर्मेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत गर्व की बात है. आप सभी का धन्यावाद. मैं भारत के लिए वनडे फॉर्मेट खेलता रहूंगा'

टी20 विश्व कप जीतने के बाद लिया था संन्यास 

आपको बताते चलें कि इससे पहले टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. रोहित के साथ कोहली ने भी संन्यास का ऐलान किया था. रोहित के संन्यास के बाद अब इंग्लैंड सीरीज के लिए नया कप्तान टीम इंडिया को मिलने जा रहा है.

Also Read: क्रिकेट से संन्यास के बाद क्या कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर, ये है उनका बिजनेस