हाई कोर्ट के बाद निचले कोर्ट से भी केजरीवाल को झटका; राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1 अप्रैल तक बढ़ाई कस्टडी

बता दें 27 मार्च को ही केजरीवाल की दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका पर सुनवाई हुई थी. इसमें भी केजरीवाल को राहत नहीं मिली और मामले में 3 अप्रैल को सुनवाई का आदेश दिया है.

Source: X/@ArvindKejriwal

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की रिमांड 4 दिन और बढ़ा दी है. कथित लिकर पॉलिसी स्कैम (Liquor Policy Scam) में गिरफ्तार हुए केजरीवाल अब 1 अप्रैल तक ED की कस्टडी में रहेंगे. ED ने कस्टडी को 7 दिन बढ़ाने की मांग की थी.

दिल्ली हाई कोर्ट से भी नहीं मिली केजरीवाल को राहत

बता दें 27 मार्च को ही केजरीवाल की दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका पर सुनवाई हुई थी. इसमें भी केजरीवाल को राहत नहीं मिली और मामले में 3 अप्रैल को सुनवाई का आदेश दिया है.

अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. तब केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में प्रोटेक्शन के लिए अर्जी भी लगाई थी. लेकिन कोर्ट ने प्रोटेक्शन देने से इनकार कर दिया था.

इससे पहले केजरीवाल लगातार ED के समन भेजने के बाद भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे. ED ने उन्हें 9 बार समन भेजे थे.

अमेरिका ने उठाए केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सवाल

सबसे पहले मंगलवार को अमेरिका ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी थी. अमेरिका ने कहा था कि वे केजरीवाल की गिरफ्तारी पर नजर बनाए हुए हैं और नई दिल्ली से 'निष्पक्ष और समयसीमा के भीतर कानूनी प्रक्रिया को सुनिश्चित करवाने की अपील की थी.

भारत ने इसका विरोध किया था और भविष्य के लिए खराब परिपाटी की शुरुआत होने की चेतावनी दी थी. इसके बाद भारत ने अमेरिका के एक डिप्लोमेट को समन भेजा था.

लेकिन अमेरिका दोबारा अपने स्टैंड को दोहराया है. अमेरिका ने ना केवल केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी पर अपनी पुरानी बात को दोहराया, बल्कि कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज करने के आरोपों का भी जिक्र किया है.

Also Read: दिल्ली CM केजरीवाल को हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को

जरूर पढ़ें
1 ED ने किया केजरीवाल को बेल का विरोध; SC से कहा- चुनाव प्रचार के लिए बेल मिलने लगी, तो किसी नेता की गिरफ्तारी नहीं हो पाएगी
2 मां-बाप को ही उठाना होगा स्कूलों में एयर कंडीशनिंग का खर्च: दिल्ली हाई कोर्ट
3 केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का आज बड़ा प्रदर्शन; PM आवास के घेराव की योजना, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
4 दिल्ली एक्‍साइज पॉलिसी केस: कोर्ट ने CM केजरीवाल को 28 मार्च तक ED की न्‍यायिक हिरासत में भेजा