SBI चीफ बने रहेंगे दिनेश कुमार खारा, अगस्त 2024 तक बढ़ा कार्यकाल

वहीं SBI के MD अश्विनी तिवारी का कार्यकाल 2 साल के लिए बढ़ा दिया गया है.

Photo: SBI Website

सरकार ने SBI चेयरमैन दिनेश कुमार खारा (SBI Chairman Dinesh Kumar Khara) का कार्यकाल अगस्त, 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है. मतलब उन्हें 10 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है. वहीं SBI के MD अश्विनी तिवारी का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया गया है.

मामले से जुड़े जानकारों के मुताबिक, ये पब्लिक सेक्टर बैंकों के प्रमुखों की रिटायरमेंट उम्र 63 साल करने की कवायद का हिस्सा है.

6 अक्टूबर खारा के कार्यकाल का आखिरी दिन था. खारा को अक्टूबर, 2020 में तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया था. उनके पहले रजनीश कुमार SBI चीफ थे.

MD अश्विनी तिवारी को जनवरी, 2021 में नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल जनवरी, 2024 में पूरा होना था.

इससे पहले BQ प्राइम ने बताया था कि सरकार पब्लिक सेक्टर बैंकों के चेयरमैन की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने पर विचार कर रही है.

इस बातचीत में पब्लिक सेक्टर बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर्स की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 62 साल करने की बात भी चल रही थी. लेकिन अब भी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.

Also Read: SBI की अनोखी गांधीगिरी, चॉकलेट देकर वसूला 2 करोड़ रुपये का लोन!