SEBI चीफ माधबी पुरी बुच ने कांग्रेस के आरोपों को नकारा, कहा- 'M&M, ICICI से जुड़ी फाइलों पर कभी नहीं किया काम'

माधबी पुरी बुच ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप 'गलत और भ्रामक' हैं. SEBI चीफ ने रेंटल इनकम में किराये की दर 'ऑफ मार्केट' होने से जुड़े दावों को भी साफ झूठ बताया.

Source: NDTV Profit

SEBI चेयरमैन माधबी पुरी बुच ने अपने पति धवल बुच के साथ शुक्रवार को एक स्टेटमेंट जारी कर अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया है.

व्यक्तिगत स्तर पर जारी किए स्टेटमेंट में माधबी पुरी बुच ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप 'गलत और भ्रामक' हैं और उन्होंने कभी अगोरा, महिंद्रा ग्रुप, Sembcorp, डॉ रेड्डीज या ICICI ग्रुप से जुड़ी फाइलों से डील नहीं किया.

SEBI चीफ ने रेंटल इनकम में किराये की दर 'ऑफ मार्केट' होने से जुड़े दावों को भी साफ झूठ बताया. बुच ने ये भी कहा कि 'हमारा IT रिटर्न अवैध तरीके से और धोखाधड़ी से हासिल किया गया.'

कांग्रेस ने लगाए थे आरोप

दरअसल स्टेटमेंट कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद जारी किया गया है. इन आरोपों में कहा गया था कि SEBI चीफ का ऐसी फर्म में 99% हिस्सेदारी रही है, जिसने महिंद्रा & महिंद्रा ग्रुप को कंसल्टेंसी सर्विसेज उपलब्ध करवाईं. बदले में कंपनी ने उनके पति को 4.78 करोड़ रुपये दिए, जबकि इस दौरान SEBI चीफ इसी ग्रुप से जुड़े केसों की सुनवाई कर रही थीं.

इससे पहले कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का महिंद्रा ग्रुप ने तुरंत खंडन कर दिया था और आरोपों को 'झूठा और भ्रामक' करार दिया था.

Also Read: Madhabi Puri Buch: मार्केट फ्रॉड के खिलाफ मिशन मोड, सिस्टम को आसान बनाने के लिए उठाए कदम; कौन हैं SEBI की पहली महिला चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच?