DIPAM सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे बने नए वित्त सचिव

वित्त मंत्रालय में शामिल होने से पहले पांडे ने ओडिशा कैडर में राज्य सरकार में प्रमुख सचिव के रूप में काम किया है.

Source: DIPAM office

DIPAM सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे (Tuhin Kanta Pandey) को वित्त मंत्रालय के तहत भारत के नए फाइनेंस सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त किया गया है. तुहिन कांत पांडे भारत के वरिष्ठ अधिकारियों में से एक हैं.

शनिवार को सरकार की तरफ से जारी बयान में यह जानकारी दी गई. पांडे ने TV सोमनाथन (TV Somanathan) की जगह ली, जिन्हें अगस्त में राजीव गौबा के बाद भारत का नया कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया था.

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने पांडे को वित्त सचिव नियुक्त करने की मंजूरी दे दी गई है.

तुहिन कांत पांडे के सफर पर एक नजर

पांडे निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (Investment and Public Asset Management) के सेक्रेटरी थे. वित्त मंत्रालय में शामिल होने से पहले पांडे ने ओडिशा कैडर में राज्य सरकार में प्रमुख सचिव के रूप में काम किया है.

पांडे 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं, और अक्टूबर 2019 में DIPAM का प्रभार संभाला था. आपको बता दे तुहिन कांत पांडे ने एयर इंडिया (Air India) के प्राइवेटाइजेशन में अहम भूमिका निभाई थी.