सितंबर के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर ट्रैफिक डेटा (Air Traffic Data) रिलीज कर दिया है. सितंबर में कुल 1.30 करोड़ यात्रियों ने घरेलू एयरलाइनों में यात्राएं कीं. ये मंथली बेसिस पर सितंबर में 6.38% की ग्रोथ है.
वहीं इस साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी-सितंबर 2024 के दौरान घरेलू एयरलाइनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 11.84 करोड़ रही है. जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान ये संख्या 11.28 करोड़ थी, मतलब इस साल के शुरुआती 9 महीनों में यात्रियों की संख्या में 4.99% (YoY) की ग्रोथ है.
सितंबर 2024 में शेड्यूल घरेलू एयरलाइनों का कैंसिलेशन रेट 0.85% रहा है. इसमें स्पाइसजेट ने सबसे अधिक 4.12% और एयर इंडिया ने सबसे कम 0.13% कैंसिलेशन रेट दर्ज किया है. इंडिगो ने सितंबर में अपनी 0.62% उड़ानें रद्द कीं, जबकि अकासा एयर की कैंसिलेशन रेट 1.11% रहा.
सितंबर में उड़ान रद्द होने की मुख्य वजह तकनीकी समस्यायें थीं, जो कुल कैंसिलेशन रेट का 41.6% थीं. मौसम संबंधी व्यवधानों के कारण 17.8%, जबकि ऑपरेशनल चुनौतियों के कारण 11.9% उड़ानें रद्द हुईं.
भारत में 157 एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट और वाटरड्रोम का संचालन होता है. 2025 के अंत तक, ऑपरेटेड एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर 200 होने का अनुमान है.
यात्री शिकायतें
सितंबर में घरेलू एयरलाइनों को लेकर 765 शिकायतें मिलीं हैं.
सितंबर एविएशन डेटा
इंडिगो का मार्केट शेयर 62.4% से बढ़कर 63% पर (MoM)
स्पाइसजेट का मार्केट शेयर 2.3% से घटकर 2% पर (MoM)
एयर इंडिया का मार्केट शेयर 14.7% से बढ़कर 15.1% पर (MoM)
अकासा एयर का मार्केट शेयर 4.5% से घटकर 4.4% पर (MoM)
विस्तारा का मार्केट शेयर 10.3% से घटकर 10%पर (MoM)
AIX कनेक्ट का मार्केट शेयर 4.4% से घटकर 4.1% पर (MoM)