2 मेडल जीतकर भारत लौटीं मनु भाकर, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

मनु भाकर एक ही ओलंपिक्स में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज हैं.

Source: PTI

भारत को पेरिस ओलंपिक्स में दो ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली निशानेबाज मनु भाकर आज स्वदेश लौट आई हैं. इस मौके पर मनु के परिवार के साथ सैकड़ों लोगों का हुजूम उनका स्वागत करने के लिए दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुआ.

मनु भाकर का देश लौटने पर भव्य स्वागत

मनु की फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद, लोगों के बीच मनु को माला पहनाने और तस्वीरे लेने के लिए होड़ मच गई. लोग हाथों में मनु के नाम की तख्तियां लेकर उनके स्वागत के लिए आए.

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स शूटिंग मुकाबले में भारत के लिए दो मेडल जीते हैं. सबसे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. फिर दूसरा ब्रॉन्ज मेडल सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल इवेंट में जीता. मनु भाकर एक ही ओलंपिक्स में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बनी हैं.

पेरिस खेलों में भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई किया था, पर वो उसमें मेडल नहीं ला पाईं.