मुंबई के बाद दिल्‍ली-NCR में आंधी-तूफान से तबाही, श्रीनगर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की. उड़ानों में देरी और डायवर्जन की स्थिति बनी.

Source: PTI/Social Media

महाराष्‍ट्र के मुंबई समेत कई शहरों में भारी बारिश के बाद बुधवार शाम दिल्‍ली-NCR में भी आंधी और बारिश ने तबाही मचाई. करीब 8 बजे नोएडा, दिल्ली समेत कई इलाकों में तेज आंधी चलनी शुरू हुई, जो इतनी जबरदस्त थी कि हाईवे पर कई गाड़‍ियों को रोकना पड़ा.

आंधी-बारिश ने तपती गर्मी से तो राहत दी, लेकिन इसके चलते दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता की फ्लाइट्स पर असर पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की.

वहीं दूसरी ओर खराब मौसम के बीच एक बड़ा हादसा टल गया. दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को रास्ते में ओलावृष्टि और टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा, जिसके चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

बिजली कट, ट्रैफिक जाम, फ्लाइट्स प्रभावित

तेज तूफान के बाद कई इलाकों में बिजली चली गई. हाईवे पर वाहन चालकों को कुछ समय के लिए गाड़‍ियां रोकनी पड़ीं. कई इलाकों से ओवरलोडेड पेड़ गिरने की सूचनाएं भी आईं.

दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता की फ्लाइट्स पर मौसम का असर पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की. उड़ानों में देरी और डायवर्जन की स्थिति बनी.

हवा में हिला विमान, यात्रियों में दहशत

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E2142 को हवा में ओलावृष्टि और तेज टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. विमान अचानक हिलने लगा, जिससे केबिन में चीख-पुकार मच गई. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कुछ वीडियोज में बच्चों और यात्रियों को रोते, प्रार्थना करते देखा गया.

इमरजेंसी अलर्ट फिर सुरक्षित लैंडिंग

227 यात्रियों को लेकर जा रहे इस विमान के पायलट ने स्थिति को भांपते हुए श्रीनगर ATC को 'इमरजेंसी' अलर्ट भेजा. शाम 6:30 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. विमान के अगले हिस्से को थोड़ा नुकसान हुआ लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

इंडिगो का बयान- सभी यात्री सुरक्षित

एयरलाइन इंडिगो ने बयान में कहा कि सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए केबिन क्रू ने स्थिति को संभाला. सभी यात्रियों की देखभाल की गई और विमान के निरीक्षण के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.

करीब 80KMPH की रफ्तार से आंधी

दिल्ली और आसपास के जिलों में काफी तेज आंधी आई. सफदरजंग इलाके में 79 किमी/घंटे की रफ्तार से आंधी चली. वहीं, पालम इलाके में विंड स्पीड 74 किलोमीटर/घंटे रही, जबकि प्रगति मैदान में विंड स्पीड 78 किलोमीटर/घंटे रिकॉर्ड की गई है.

दिल्ली-NCR में पहले तेज आंधी चली और फिर बारिश के साथ ओले भी गिरे. IMD ने गुरुवार के लिए भी सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है.

Also Read: Upcoming IPOs: इन सात IPOs को SEBI की मंजूरी; 3,000 करोड़ रुपये जुटाएंगी कंपनियां