Supreme Court On Delhi Water Crisis: दिल्ली को मिलेगा अतिरिक्त पानी, सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को दिया आदेश

दिल्ली सरकार लगातार कम पानी दिए जाने के आरोप लगा रही थी, जिसके बाद उसने कोर्ट का रुख किया.

Source: Reuters

दिल्ली में पानी की किल्लत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सरकार को निर्देश जारी किया है, कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश को शुक्रवार से हर दिन 137 क्यूसेक अतिरिक्त जल छोड़ने का आदेश दिया है.

दिल्ली सरकार और हरियाणा के बीच में पानी को लेकर विवाद चल रहा था. इस पर दिल्ली सरकार लगातार कम पानी दिए जाने के आरोप लगा रही थी, जिसके बाद उसने कोर्ट का रुख किया.

Source: PTI
Source: PTI

मई और जून की तपती गर्मी में दिल्ली सरकार कम पानी मिलने पर विवाद के चलते 31 मई को सुप्रीम कोर्ट चली गई.

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की कि पानी की कमी को पूरा करने के लिए उसे हरियाणा सरकार ने बाध्य कर रखा है. दिल्ली में पानी की कमी है और हिमाचल प्रदेश के पास सरप्लस में पानी मौजूद है.

आम आदमी पार्टी की सरकार ने ये भी कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने ये सरप्लस पानी देने को मंजूरी भी दे दी है, लेकिन पानी को वजीराबाद बैरेज के जरिए ट्रांसफर किया जाना चाहिए, जो कि हरियाणा सरकार के अंतर्गत आता है.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार पर राजनीति न करने की हिदायत देते हुए 137 क्यूसेक पानी दिल्ली सरकार तक पहुंचाने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पानी की किसी तरह से कमी नहीं होनी चाहिए.

Also Read: दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, फिर बारिश से मिली राहत

जरूर पढ़ें
1 सुप्रीम कोर्ट ने NEET के खिलाफ हाई कोर्ट में लगी याचिकाओं को रद्द किया, काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिर इनकार
2 आरक्षण के मुद्दे पर बिहार सरकार को हाई कोर्ट से झटका, रिजर्वेशन 50% से 65% करने का फैसला रद्द
3 पानी पर पॉलिटिक्स! सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा, पानी की बर्बादी रोकने के लिए क्या किया?
4 NEET-UG Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट ने NTA से मांगा जवाब, कहा- 'लगता है कि परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई'
5 केजरीवाल को झटका! सुप्रीम कोर्ट नहीं करेगा याचिका पर सुनवाई, 2 जून को लौटना होगा जेल