मुंबई में Swiggy के डिलीवरी ब्वॉय हड़ताल पर; कंपनी से पेमेंट पर विवाद, इन इलाकों में खराब हुई सर्विस

स्विगी के खिलाफ राष्ट्रीय कर्मचारी सेना द्वारा स्ट्राइक बुलाई गई है. ये स्ट्राइक 8 अक्टूबर को शुरू हुई है.

Source : BQ Prime

Swiggy Executives Strike: मुंबई के कुछ इलाकों में स्विगी की डिलीवरी सर्विस प्रभावित हुई है. दरअसल कम पेमेंट के चलते डिलीवरी एग्जीक्यूटिव्स/डिलीवर ब्वॉयज ने कंपनी के खिलाफ हड़ताल का ऐलान कर दिया है. 8 अक्टूबर से शुरू हुई हड़ताल राष्ट्रीय कर्मचारी सेना ने बुलाई है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में स्विगी एग्जीक्यूटिव ने बताया कि कंपनी उनकी सर्विस के बदले बहुत कम पेमेंट कर रही है.

Source : Rashtriya Karmchari Sena/facebook

यूजर्स ने की शिकायत

इस बीच मुंबई के कई इलाकों में कई यूजर्स ने स्विगी की डिलीवरी में देरी की शिकायत की. जिसके जवाब में कंपनी ने ऑर्डर वक्त पर पूरा ना होने के पीछे 'ऑपरेशनल लिमिटेशंस' का हवाला दिया है.

बांद्रा, दादर और दक्षिण मुंबई के इलाकों में खासतौर पर कंपनी के ऑर्डर डिलीवरी में देरी देखी जा रही है.

Also Read: स्विगी ले रहा बिल से 3 रुपये ज्यादा! सोशल मीडिया पर गर्माया मुद्दा, तो देनी पड़ी सफाई; कहा- टेक्निकल बग है