Mumbai Traffic Advisory: T-20 चैंपियंस के रोड शो से पहले मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को T-20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद भारत लौट आई है.

Source: X/@BCCI

T-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरा देश टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए तैयार है. इस क्रम में टीम दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद मुंबई पहुंचेगी. मुंबई में टीम के रोड शो के मद्देनजर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें चालू-बंद सड़कों और अल्टरनेटिव रूट्स की जानकारी दी गई है.

मुंबई में उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं. मुंबई में वो मरीन ड्राइव पर खुली बस में विजय परेड करेंगे और फिर वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे. इसी तरह का रोड शो 17 साल पहले मुंबई में हुआ था जब महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम ने दक्षिण अफ्रीका में 2007 में T-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराया था.

गुरुवार को दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक मुंबई पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्रबंध किए हैं.

  • NS रोड (नॉर्थ बाउंड रोड) इमरजेंसी व्हीकल्स को छोड़कर सभी वाहनों के लिए बंद रहेगी. ये सड़क NCPA से मेघदूत ब्रिज तक बंद रहेगी. इस सड़क से यात्रा करने वाले लोग अल्टरनेटिव रूट के तौर पर गोदरेज जंक्शन-महर्षि कर्वे रोड पर दाहिना मोड़-अहिल्याबाई होल्कर चौक-मरीन लाइंस-चरनी रोड-पंडित पालुस्कर चौक (ओपेरा हाउस) का रूट पकड़ सकते हैं.

  • NS रोड (साउथ बाउंड रोड) भी नॉर्थ बाउंड रोड की तरह बंद रहेगी. इस रूट पर ट्रैफिक मेघदूत ब्रिज से हुतात्मा NCPA तक बंद रहेगा. इस सड़क से यात्रा करने वाले लोग अल्टरनेटिव रूुट के तौर पर RTI जंक्शन से बांया मोड़-NS पाटकर मार्ग-पंडित पालुस्कर चौक-ओपेरा हाउस पर पर बांया मोड़-SVP रोड का रूट ले सकते हैं.

  • वीर नरीमन रोड (नॉर्थ बाउंड), दिनशॉ वाचा रोड, बैरिस्टर रजनी रोड पर भी ट्रैफिक बाधित रहेगा. यहां भी महर्षि कर्वे रोड से पंडित पालुस्कर चौक तक जाने वाली रोड से आप बायपास हो सकते हैं. वहीं बैरिस्टर रजनी पटेल मार्ग के अल्टरनेट के तौर पर ट्राइडेंट आउट गेट से ऊषा महता चौक तक रोड चलता रहेगा.

  • मैडम कामा रोड भी बंद रहेगी. यहां नॉर्थ बाउंड ट्रैफिक NCPA जंक्शन से वेनुताई चवन चौक पर ट्रैफिक बंद रहेगा. इसके अल्टनेट के तौर पर आप महर्षि कर्वे रोड, रामनाथ पोद्दार चौक से मरीन लाइंस और चरनी रोड होते हुए पंडित पालुस्कर चौक पहुंच सकते हैं.

  • विनय के शाह मार्ग भी बंद रहेगा. यहां नॉर्थ बाउंड ट्रैफिक जमनालाल बजाज मार्ग मुरली देवड़ा चौक-NS रोड विनय के शाह मार्ग बंद रहेगा. इसके अल्टरनेट के तौर पर आप रामनाथ गोयनका मार्ग से बैरिस्टर रजनी पटेल मार्ग से होते हुए फ्री प्रेस सर्किल तक जाकर अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान कर सकते हैं.

सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंची टीम, PM से की मुलाकात

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को T-20 विश्व कप (T-20 World Cup) खिताब जीतने के बाद भारत लौट आई. एयर इंडिया का विशेष चार्टर विमान बुधवार को सुबह 4:50 बजे बारबाडोस से रवाना हुआ था और 16 घंटे की नॉन-स्टॉप यात्रा के बाद गुरुवार को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचा.

भारतीय टीम, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवार और BCCI के कुछ अधिकारी तथा मीडिया के सदस्य इस विमान में सवार थे.

भारतीय टीम ने PM नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हुए.

दिल्ली में भारतीय क्रिकेट टीम का फैंस ने स्वागत किया

दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी सुरक्षा इंतजाम के बावजूद बड़ी संख्या में फैंस खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए कतार में खड़े थे. समर्थक अपने चहेते खिलाड़ियों को बधाई दे रहे थे और राष्ट्रीय ध्वज लहराया जा रहा था. फैंस ने कहा, 'हमने इस पल का पिछले 13 साल से इंतजार किया है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर फैंस को काबू में रखने के लिए भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए थे लेकिन इससे खिलाड़ियों का उत्साह कम नहीं हुआ और प्रशंसकों ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के पोस्टर पकड़कर उनका उत्साह बढ़ाया.

टीम ने फैंस का अभिवादन किया

उत्साहित खिलाड़ियों ने इंतजार कर रहे फैंस का मुस्कुराते हुए अभिवादन किया. फाइनल में डेविड मिलर का कैच लेने वाले सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा उत्साहित थे.

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एकत्रित भीड़ को सलाम किया.

अपने हाथों में ट्रॉफी पकड़े हुए रोहित ने बस में चढ़ने से पहले प्रशंसकों को लिए ट्रॉफी को उठाया. कोहली ने बस में फैंस का अभिवादन किया.

Also Read: भारतीय क्रिकेट में इन्वेस्टमेंट बहुत ज्यादा, रिटर्न बहुत कम