Victory Parade: जीत के बाद के जश्न में मुंबईकर्स ने दिखाया जुनून, सड़क पर दिखा जनसैलाब

भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते शनिवार को T20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता और 13 साल का सूखा खत्म किया.

Source: NDTV
LIVE FEED

Welcome World Champions: T20 विश्व कप विजेता, इंडियन क्रिकेट टीम वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी के साथ गुरुवार को स्‍पेशल चार्टर फ्लाइट से भारत लौट आई है. भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ टीम के सारे खिलाड़ी और अन्‍य सदस्‍य सुबह 6 बजे दिल्‍ली पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्‍वागत हुआ. भारी सुरक्षा और बारिश के बावजूद क्रिकेट फैंस एयरपोर्ट के बाहर काफी संख्‍या में मौजूद रहे. उन्‍होंने राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा लहराते हुए टीम के समर्थन में पूरे उत्‍साह के साथ नारे लगाए.

भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते शनिवार को T20 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता और 13 साल का सूखा खत्म किया. मैच जीतने के बाद बारबाडोस में बेरिल तूफान के चलते टीम तुरंत स्‍वदेश नहीं लौट पाई थी. मौसम सही होने के बाद BCCI की ओर से एरेंज किए गए स्‍पेशल चार्टर फ्लाइट से टीम रवाना हुई और 16 घंटे की नॉनस्‍टॉप यात्रा के बाद दिल्‍ली पहुंची.

PM मोदी से मिलने के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हुई, जहां ओपन रूफ बस में रोड शो करते हुए नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंचे. बता दें कि वर्ष 2007 में वर्ल्ड कप जीतने वाली महेंद्र सिंह धोनी की टीम का स्वागत भी ऐसे हुआ था.

यहां जानिए पल-पल की अपडेट.

विक्‍ट्री परेड: सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

विक्ट्री परेड के दौरान मुंबई की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. क्रिकेट फैंस ने पूरी टीम का हौसला बढ़ाया और समर्थन में नारे लगाए. हर खिलाड़ी एक के बाद एक बस की फ्रंट रो में आया और फैंस का इस्तेकबाल कबूल किया.

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों एक साथ ट्रॉफी को थामे दिखे और फैंस की ओर मुखातिब होकर खूब जोश के साथ शाउट किया. दोनों ने अपने करियर में कई ट्रॉफी और अवॉर्ड जीते हैं लेकिन आज दोनों के चेहरे पर अलग ही खुशी नजर आई.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने दी बधाई

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने दी टीम इंडिया को बधाई, कहा- 'इस जीत के साथ आपने अपना नाम इतिहास में दर्ज किया.'

उन्‍होंने X पोस्‍ट में लिखा, 'चैंपियंस आ गए हैं. वॉटर सैल्यूट और गार्ड ऑफ ऑनर देकर हमारे 'मैन इन ब्लू' का शानदार स्वागत किया गया. इस शानदार जीत के साथ आपने करोड़ों लोगों का सपना साकार किया है. इस जीत के साथ इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. आपकी यात्रा हर महत्वाकांक्षी क्रिकेटर के लिए प्रेरणा है.'

शुरू हुई टीम इंडिया की विक्ट्री परेड

फैंस के जनसैलाब के बीच मरीन ड्राइव पर हुई टीम इंडिया की विक्ट्री परेड, लाखों लोगों ने टीम इंडिया की हौसलाफजाई की.

टीम इंडिया एयरपोर्ट से हुई रवाना

एयरपोर्ट से मरीन ड्राइव के लिए रवाना हुई टीम इंडिया

मरीन ड्राइव ना आएं: मुंबई पुलिस

- भीड़ को देखते हुए मुंबई पुलिस ने की अपील

- अब मरीन ड्राइव की परेड देखने ना पहुंचें लोग

वानखेड़े स्टेडियम के बाहर फैंस का जोश

वानखेडे स्टेडियम के बाहर फैंस अभी से जश्न मना रहे हैं. 2007 में T20 वर्ल्ड कप जीतने पर भी टीम इंडिया ने मुंबई में ओपन बस में विक्ट्री परेड निकाली थी. अब 17 साल बाद एक बार फिर वही नजारा दिखने वाला है.

मुंबई एयरपोर्ट पहुंची टीम इंडिया

दिल्ली से निकली टीम इंडिया की फ्लाइट आखिरकार मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गई है. कुछ ही देर में यहां विक्ट्री परेड शुरू होगी.

PM मोदी ने शेयर की तस्‍वीरें 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मुलाकात की तस्‍वीरें शेयर की हैं. एक तस्‍वीर में कप्‍तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने ट्रॉफी पकड़ रखी है, जबकि PM मोदी ने ट्रॉफी नहीं, बल्कि दोनों का हाथ थाम रखा है. इस तस्‍वीर की खूब सराहना हो रही है.

BCCI ने शेयर किया एक और खूबसूरत वीडियो

टीम इंडिया की घर वापसी की एक और खूबसूरत वीडियो सामने आई है. BCCI ने ये वीडियो शेयर किया है.

मरीन ड्राइव पहुंची स्‍पेशल बस

टीम इंडिया के विक्ट्री परेड के लिए सजी बस मरीन ड्राइव पहुंच गई है. आज वानखेड़े स्‍टेडियम में होने वाले जश्न के लिए क्रिकेट फैंस की फ्री एंट्री है.

PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बातें 

PM मोदी ने टीम के कोच राहुल द्रविड़, कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ-साथ टीम के बाकी खिलाड़ियों से भी बातें की. इस दौरान उनके बीच कुछ हंसी-ठिठोली भी हुई. कई बातों पर प्रधानमंत्री ने भी ठहाके लगाए. प्रधानमंत्री संग टीम की मुलाकात और पूरी बातचीत के बीच माहौल काफी खुशनुमा रहा.

प्रधानमंत्री के साथ इंडियन टीम के खिलाड़ियों की मुलाकात के दौरान BCCI सचिव जय शाह भी साथ रहे. देखिए वीडियो.

PM मोदी से मिली भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और अन्‍य सदस्‍यों ने 7 लोक कल्‍याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद टीम की बस उनके आवास से रवाना हुई.

उत्‍साह और उल्‍लास का समागम

टीम इंडिया के दिल्‍ली एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद से लेकर बस से होटल पहुंचने और भांगड़ा डांस तक उत्‍साह और उल्‍लास दिखा. BCCI ने इसकी एक वीडियो जारी की है.

भारतीय टीम PM हाउस पहुंची

भारतीय क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए PM हाउस पहुंच गई है. यहां PM मोदी टीम के खिलाड़ियों और सदस्‍यों से मुलाकात करेंगे.

तेंदुलकर के जबरा फैन ने लहराया तिरंगा

सचिन तेंदुलकर के जबरा फैन सुधीर चौधरी ने होटल में तिरंगा लहराया और शंख बजाकर भारत माता की जय के नारे लगाए.

सुधीर चौधरी ने कहा, 'मैं भी टीम इंडिया के साथ ही वेस्टइंडीज से दिल्ली वापस आया हूं. मैंने भी इंटरव्यू में बोला था, '2007 की जीत, टीम इंडिया करेगी रिपीट' और टीम इंडिया ने ये कर दिखाया. उन्‍होंने कहा, 'मुझे भी ट्रॉफी उठाने का सौभाग्य मिला.

फैंस का रिएक्‍शन तो देखिए

भारतीय टीम के लौटते ही एयरपोर्ट से लेकर होटल तक फैंस उत्‍साहित दिखे.

सूर्या और जायसवाल ने डांस से समां बांधा

दिल्ली पहुंचने पर होटल में प्रवेश करने से पहले सूर्यकुमार यादव और यशस्‍वी जायसवाल ने डांस से समां बांधा. लोगों ने खूब एंजॉय किया.

ITC मौर्या में विश्राम, थोड़ी देर में मिलेंगे PM मोदी

इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दिल्‍ली के ITC मौर्या होटल पहुंचे. फिलहाल वे विश्राम कर रहे हैं और वे कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

स्‍पेशल चार्टर प्‍लेन से दिल्‍ली पहुंची टीम इंडिया 

टीम इंडिया के लिए BCCI ने स्‍पेशल चार्टर प्‍लेन की व्‍यवस्‍था की थी, जिससे 16 घंटे की यात्रा के बाद चैंपियंस दिल्‍ली पहुंचे. यहां उनका भव्‍य स्‍वागत हुआ.

BCCI ने यात्रा की फोटो और वीडियो शेयर की है.

लेखक NDTV Profit डेस्क
जरूर पढ़ें
1 Mumbai Traffic Advisory: T-20 चैंपियंस के रोड शो से पहले मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद
2 T20 वर्ल्ड कप चैंपियन बना भारत, साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर जीता खिताब
3 बाइडेन और पुतिन ने भेजी नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं; UN से मालदीव तक, आ रही चुनाव में जीत की बधाई