अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी ने बनाया कीर्तिमान, लंदन के मशहूर साइंस म्यूजियम में 7 लाख लोगों ने किया दौरा

गौतम अदाणी ने 26 मार्च 2024 को लंदन के मशहूर साइंस म्यूजियम में 'एनर्जी रेवोल्यूशन: अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी' का उद्घाटन किया था.

Source : X/PTI

लंदन के साइंस म्यूजियम में 'एनर्जी रेवोल्यूशन: अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी' (Energy Revolution: The Adani Green Energy Gallery) में अब तक 7 लाख लोगों ने विजिट किया है. ये गैलरी एनर्जी और जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित है. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने 26 मार्च 2024 को लंदन के मशहूर साइंस म्यूजियम में 'एनर्जी रेवोल्यूशन: अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी' का उद्घाटन किया था.

इस गैलरी की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि एक साल के भीतर इस गैलरी में 7,00,000 विजिटर आए हैं. ये गैलरी इस बात को दर्शाती है कि जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए कार्बन उत्सर्जन को कम करते हुए दुनिया किस तरह से एनर्जी का उत्पादन और उपयोग अधिक स्थायी रूप से कर सकती है.

पिछले एक साल में, गैलरी ने विभिन्न संगठनों, जलवायु परिवर्तन समिति, मेट ऑफिस, वर्ल्ड एनर्जी कॉउंसिल और कई UK सरकार के विभागों के लिए 40 से अधिक क्यूरेटर-नेतृत्व वाले पर्यटन की मेजबानी की है. इन यात्राओं ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक रैपिड एनर्जी ट्रांजीशन और डीकार्बनाइजेशन प्रयासों के बारे में गहन जानकारी दी है. इस गैलरी ने अपने कम कार्बन ईंट बेंच प्रदर्शनी के लिए इनोवेशन कैटेगरी में प्रतिष्ठित 2024 ब्रिक पुरस्कार जीता है.

Also Read: अदाणी ग्रीन एनर्जी को कैंटोर फिट्जगेराल्ड ने दी 'ओवरवेट' रेटिंग, शुरू की कवरेज

गैलरी की खासियत

एनर्जी रेवोल्यूशन को अवॉर्ड विजेता आर्किटेक्ट 'Unknown Works' ने डिजाइन किया है. इसकी सस्टेनेबल डिजाइन की खासियत ये है कि इसमें पुराने स्टोर के हिस्सों का उपयोग किया गया है. गैलरी के कार्बन फुटप्रिंट की खास मॉनिटरिंग की गई है, जहां तक संभव था रिसाइकिल किया गया एल्युमीनियम इस्तेमाल किया गया है.