दिल्ली समेत कई शहरों में 200 रुपये किलो तक पहुंचे टमाटर के दाम, दूसरी सब्जियों की कीमतों में भी उछाल

दिल्ली में पिछले दो दिन के दौरान भारी बारिश की वजह से टमाटर की सप्लाई में और रुकावट देखने को मिली है.

Source: BQ Prime

दिल्ली समेत देश के कुछ हिस्सों में टमाटर की खुदरा कीमतें 200 रुपये/किलो तक पहुंच गई हैं. इसके पीछे वजह है लगातार बारिश से सप्लाई में आ रही रुकावट. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यापारियों का कहना है कि दूसरी सब्जियों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से जलभराव देखने को मिला है, जिससे टमाटर की फसल और दूसरी खराब होने वाली सब्जियों, खासकर प्याज और अदरक को नुकसान पहुंचा है.

किस जगह कितने हैं दाम?

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, पूरे देश में टमाटर की औसत खुदरा कीमत सोमवार को 104.38 रुपये/किलो थी. सबसे ज्यादा दाम सवाई माधोपुर में 200 रुपये/किलो और सबसे कम राजस्थान के चूरू में 31 रुपये/किलो थे.

मेट्रो शहरों की बात करें, तो टमाटर की सबसे ज्यादा कीमत कोलकाता में 149 रुपये/किलो रही. इसके बाद मुंबई आता है, जहां दाम 135 रुपये/किलो है. डेटा के मुताबिक, चेन्नई में टमाटर की कीमत 123 रुपये/किलो रही और दिल्ली में टमाटर 100 रुपये/किलो में बिक रहा है.

Also Read: महीने भर में चार गुना तेजी, एक किलो टमाटर के लिए यहां देने होंगे 250 रुपये

व्यापारियों ने क्या बताई वजह?

टमाटर और अन्य सब्जियों की खुदरा कीमतें गुणवत्ता और जिस जगह उन्हें बेचा जा रहा है, उसकी लोकेशन पर निर्भर करती हैं. आजादपुर टोमैटो एसोसिएशन के प्रेजिडेंट और आजादपुर मंडी के सदस्य अशोक कौशिक ने कहा कि दिल्ली में पिछले दो दिनों के दौरान भारी बारिश की वजह से टमाटर की सप्लाई में और रूकावट देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि अगर भारी बारिश जारी रहती है, तो इसकी उम्मीद नहीं है कि दाम जल्दी घट जाएंगे.

दिल्ली की आजादपुर मंडी में सोमवार को टमाटर की होलसेल कीमत 100-160 रुपये/ किलो बनी हुई थी. उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा मांग को हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक से पूरा किया जा रहा है. कौशिक ने इस बात का भी जिक्र किया कि हर साल ज्यादातर सब्जियों की कीमतें मॉनसून सीजन के दौरान ज्यादा रहती हैं, क्योंकि जलभराव की वजह से कुछ फसलों को नुकसान पहुंचता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम विहार में एक स्थानीय खुदरा विक्रेता ने कहा कि मैंने आजादपुर होलसेल मार्केट से 160 रुपये/किलो में टमाटर खरीदे और उसे 170 रुपये/किलो में बेचा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुछ अन्य विक्रेता 200 रुपये/किलो तक की कीमत में भी बेच रहे हैं. उनके मुताबिक, प्याज और आलू के अलावा दूसरी सब्जियों जैसे फ्रेंच बींस, गोभी, बंदगोभी और अदरक की खुदरा कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है.

Also Read: टमाटर पर महंगाई की मार ने किसी को नहीं छोड़ा, McDonald's ने मेन्यू से ही हटा दिया