टमाटर ने फिर रुलाया, दिल्ली में मदर डेयरी स्टोर पर 259 रुपये किलो हुआ भाव

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, टमाटर की रिटेल कीमतें बुधवार को 203 रुपये किलो पर पहुंच गई हैं.

Source: BQ Prime

कुछ वक्त के लिए राहत के बाद, टमाटर की कीमतें एक बार ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में मदर डेयरी के आउटलेट पर टमाटर 259 रुपये किलो की कीमत पर बेचा जा रहा है.

कुछ दिनों के लिए घटी थीं कीमतें

14 जुलाई के बाद सरकार ने टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर दखल दिया और सब्सिडी पर टमाटर की बिक्री की. इसके बाद दिल्ली में टमाटर की कीमतों में गिरावट आना शुरू हुई थी. लेकिन अब कम सप्लाई की वजह से कीमतों में दोबारा उछाल आया है.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, टमाटर की रिटेल कीमतें बुधवार को 203 रुपये किलो पर पहुंच गई हैं. जबकि, मदर डेयरी के सफल रिटेल आउटलेट पर कीमतें 259 रुपये किलो पर मौजूद हैं.

Also Read: Tomato Price: सरकार ने और सस्‍ता किया टमाटर, आज से 70 रुपये प्रति किलो मिलेगा

खराब मौसम से सप्लाई पर पड़ा असर

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि देश भर में मौसम के असमान्य होने की वजह से टमाटर की सप्लाई पर पिछले दो महीनों से असर पड़ा है. पिछले दो दिनों में आजादपुर में आने वाले टमाटर तेजी से घटे हैं, जो दिल्ली के लिए अहम हैं. उन्होंने आगे कहा कि सप्लाई में किल्लत की वजह से होलसेल कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे रिटेल कीमतों पर भी असर पड़ा है.

आजादपुर मंडी में टमाटर की होलसेल कीमतें बुधवार को 170 से 220 रुपये प्रति किलो पर चल रही हैं. कीमतें टमाटर की गुणवत्ता के आधार पर हैं. आजादपुर टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक ने कहा कि पिछले तीन दिनों में, टमाटर का आना घटा है, क्योंकि भारी बारिश की वजह से उपज वाले क्षेत्रों में फसल को नुकसान पहुंचा है.

आजादपुर मंडी में बुधवार को सिर्फ 15% टमाटर आए हैं, क्योंकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से केवल 6 छोटे ट्रकों में सप्लाई मिल सकी है. कौशिक के मुताबिक, इससे कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि सप्लाई की स्थिति के अगले 10 दिनों में सुधरने की उम्मीद है.

Also Read: जल्द सस्ता हो सकता है टमाटर, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से आने वाली है नई फसल