ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर बड़ी कार्रवाई; जाली दस्तावेज बनाने, UPSC के साथ धोखाधड़ी पर FIR

दिल्ली पुलिस ने ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, IT अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Source: NDTV

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ट्रेनी IASअधिकारी पूजा खेडकर (puja khedkar) के खिलाफ दस्तावेजों में कथित रूप से फर्जीवाड़ा करने और UPSC के साथ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने जालसाजी, धोखाधड़ी, IT अधिनियम अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

हो सकती है नियुक्ती रद्द

मामले से अवगत अधिकारियों के अनुसार, UPSC ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपना नाम, अपने पिता और मां के नाम, अपनी तस्वीर/हस्ताक्षर, अपनी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर फर्जी पहचान बताकर परीक्षा नियमों के तहत तय सीमा से अधिक प्रयास किए. आपको बता दे इस कार्रवाई में ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की नियुक्ती भी रद्द की जा सकती है.

भेजा गया कारण बताओ नोटिस

इसके अतिरिक्त, UPSC ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने पूजा खेडकर को सिविल सेवा परीक्षा -2022 से उनकी उम्मीदवारी रद्द करने और उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से प्रतिबंधित करने के लिए कारण बताओ नोटिस (SCN) जारी किया है.

क्या है पूरा मामला

खेडकर पर अपनी पहली पोस्टिंग के दौरान पावर के कथित दुरुपयोग का भी आरोप है. उन्हें पुणे में एक असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में भेजा गया था लेकिन वहां उनकी बदमिजाजी के कारण पुणे के जिलाधिकारी दुहास दिवासे ने राज्य के मुख्य सचिव से शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बाद उनका वाशिम ट्रांसफर कर दिया गया था, मगर यहां भी पूजा का रवैया बदला नहीं. यहां तो उन्होंने अपने निजी कार पर सायरन लगवाया लिया था. पूजा अपनी बदमिजारी के चलते ही चर्चा में आईं और तब ये बात सामने आई कि उन्होंने फ्रॉड करके IAS की नौकरी हासिल की है.