अगर आप UPI से पेमेंट करते हैं तो आपको लेने-देने में समस्या का सामना करना पड़ रहा होगा. शनिवार को एक बार फिर से UPI का सिस्टम ठप हो चुका है.
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस सिस्टम में एक बार फिर से व्यवधान आया है. ये एक महीने की अवधि के भीतर UPI सर्विस में तीसरा व्यवधान है. Google पे, फोनपे और पेटीएम के कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है.
Google पे, फोनपे और पेटीएम के कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की है. डाउन डिटेक्टर पर व्यवधान की शिकायतें दोपहर 12:43 बजे बहुत ज्यादा थीं, जब 2,000 से अधिक यूजर्स ने डिजिटल सर्विस में व्यवधान की शिकायत की.
UPI को चलाने वाली संस्था NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने भी सोशल मीडिया साइट X पर माना कि उसके सिस्टम में दिक्कत आ रही है, जिसे ठीक करने पर काम चल रहा है.
Also Read: UPI ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगा तो 73% लोग छोड़ देंगे इस्तेमाल! चर्चा के बीच सामने आया सर्वे
डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, लगभग 79% यूजर्स को पेमेंट से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा. 19% यूजर्स फंड ट्रांसफर करने में असमर्थ थे, अन्य 2% शिकायतें UPI के माध्यम से खरीदारी से जुड़ी समस्याओं से जुड़ी थीं.