Wayanad Landslide: अदाणी ग्रुप ने बढ़ाया मदद का हाथ; गौतम अदाणी ने राहत कार्य में दिया ₹5 करोड़ का योगदान

वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 150 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. जबकि 186 लोगों के घायल होने की पुष्टि सरकार ने की है.

Photo: NDTV

वायनाड में लैंडस्लाइड (Wayanad Landslide) के चलते जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. हादसे में अब तक 150 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. जबकि 186 लोगों के घायल होने की पुष्टि सरकार ने की है. इस बीच अदाणी ग्रुप ने केरल सरकार 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'वायनाड में त्रासद हादसे से गहरा दुख हुआ है. पीड़ित परिवारों के लिए मेरा दिल भरा जाता है. इस मुश्किल वक्त में अदाणी ग्रुप केरल के साथ है. हम विनम्रता के साथ केरल चीफ मिनिस्टर डिस्ट्रेस रिलीफ फंड में 5 करोड़ रुपये का योगदान देकर मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं.'

बता दें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK स्टालिन ने भी केरल सरकार को 5 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है.

इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय ने जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

मंगलवार तड़के हुई लैंडस्लाइड

मंगलवार तड़के हुई लैंडस्लाइड में मुंदक्कई, चूरलमाला, अत्तामाला और नूलपुझा के कस्बे चपेट में आए हैं. बाकी इलाकों से इनकी कनेक्टिविटी भी कट गई है. अब भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. लैंडस्लाइड से पहले के 24 घंटों में केरल में 372 mm बारिश दर्ज की थी.

रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF के साथ-साथ सेना भी तैनात है. मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात कर उन्हें हर संभव मदद का वायदा भी किया है. प्रधानमंत्री ने BJP चीफ JP नड्डा को राहत कार्य में मदद करने के लिए BJP कार्यकर्ताओं को भी निर्देशित करने का आदेश दिया है.

Also Read: Wayanad Landslide: 150 से ज्‍यादा लोगों की मौत, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी, राज्‍यसभा में उठा मुद्दा; गौतम अदाणी ने राहत कोष में दान किए ₹5 करोड़