Wayanad Landslide: 150 से ज्‍यादा लोगों की मौत, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी, राज्‍यसभा में उठा मुद्दा; गौतम अदाणी ने राहत कोष में दान किए ₹5 करोड़

NDRF के साथ इंडियन नेवी, एयरफोर्स के जवान रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं.

Source: PTI

केरल में कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि 150 से ज्‍यादा लोग काल के गाल में समा गए. वायनाड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्‍लाइड में मौत का आंकड़ा 150 के पार पहुंच गया है, जबकि अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

NDRF के साथ इंडियन नेवी, एयरफोर्स के जवान रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. अभियान में एयरफोर्स के हेलीकॉप्‍टर्स की भी मदद ली गई है. खराब मौसम के बावजूद आर्मी और आपदा राहत टीम के जवान लोगों को निकालने में लगे हुए हैं.

गौतम अदाणी ने जताया दुख, दिए ₹5 करोड़

दिग्‍गज उद्योगपति और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने वायनाड की घटना पर दुख जताया है. घटना में प्रभावित लोगों की मदद के लिए उन्‍होंने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये दान किए हैं.

एक X पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा, 'वायनाड में हुई घटना से मैं बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. अदाणी समूह इस कठिन समय में केरल के साथ खड़ा है. हम केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देकर विनम्रतापूर्वक अपना समर्थन देते हैं.

राज्‍यसभा में उठी मांग- राष्‍ट्रीय आपदा घोषित हो

वायनाड लैंडस्‍लाइड हादसा का मुद्दा बुधवार को राज्‍यसभा में भी उठा. कई सांसदों ने इस घटना को राष्‍ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की. वहीं विपक्ष की ओर से 'प्री-एक्‍शन प्‍लान' की मांग पर केंद्रीय गृह मंत्री ने जवाब दिया.

उन्‍होंने कहा, 'केरल सरकार को इस हादसे से पहले ही चेतावनी जारी की गई थी. भारी बारिश और पहाड़ों के दरकने को लेकर अलर्ट‍ किया गया था. अगर समय रहते सरकार चेत जाती और उपाय कर लिए होते तो ये हादसा इतना भयावह नहीं होता.' उन्‍होंने इस घटना पर दुख जताया.

सैलाब में बह गए घर-मकान

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, लैंडस्‍लाइड में चूरलपारा, वेलारीमाला, मुंडकायिल और पोथुकालू सबसे ज्‍यादा प्रभावित हुए हैं. इन इलाकों में घर-मकान, गाड़ियां और काफी कुछ सैलाब में बहते देखे गए हैं. मंगलवार को एझिमाला बेस से भारतीय नौसेना (Indian Navy) की टीम पहुंची, वहीं एयरफोर्स हेलीकॉप्‍टर के जरिए भी रेस्‍क्‍यू में लगी हैं.

Source: X Handles

राज्‍य और केंद्र सरकार एकजुट

केरल में आए इस आपदा को लेकर राज्‍य और केंद्र सरकार एकजुट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की और उन्होंने केंद्र की ओर से हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया.

PM मोदी ने मौजूदा स्थिति के बारे में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी से भी बात की थी, जबकि BJP अध्यक्ष JP नड्डा से ये सुनिश्चित करने को कहा कि पार्टी कार्यकर्ता राहत प्रयासों में हरसंभव मदद करें.

वहीं, CM पिनाराई विजयन ने कहा कि सभी सरकारी एजेंसियां ​​लैंडस्‍लाइड के मद्देनजर सर्च और रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं. मंत्री AK ससीन्द्रन भी मेप्पाडी पहुंचे और वहां अस्पताल में इलाजरत वायनाड लैंडस्‍लाइड के घायलों से मुलाकात की.

इमरजेंसी के लिए हेल्‍पलाइन नंबर

वायनाड जिले में लैंडस्‍लाइड और भारी बारिश से जुड़ी अन्य आपदाओं के मद्देनजर राज्‍य स्वास्थ्य विभाग-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक कंट्रोल रूम की शुरुआत की है. दो हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. किसी भी तरह की इमरजेंसी में लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

  • 9656938689

  • 8086010833

राहुल गांधी ने जताया दुख

वायनाड के पूर्व सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लैंडस्‍लाइड की घटना पर दुख जताया है और मंगलवार को उन्‍होंने संसद के निचले सदन लोकसभा में ये मुद्दा उठाया था. उन्‍होंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड के जिला कलेक्टर से बात कर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन की जानकारी ली थी.

Also Read: केरल के वायनाड में मूसलाधार बारिश और लैंडस्लाइड की दोहरी मार, अब कैसे हैं हालात?