Weather Update: उत्तर भारत में हीटवेव से गई लोगों की जान, कई राज्‍यों में IMD का अलर्ट; पूरी अपडेट यहां

Heatwave: दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा में हीटवेव से 100 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है.

Source: NDTV Gfx

Weather Update today: एक ओर दक्षिण भारत मॉनसून की बारिश से सराबोर है और पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई राज्‍य हीटवेव की चपेट में हैं.

दिल्ली से लेकर UP-बिहार तक हीटवेव ने गुरुवार को सैकड़ों लोगों की जान ले ली. दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा में हीटवेव से 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, अभी दो दिन तक UP, बिहार में प्रचंड गर्मी और हीटवेव के आसार हैं. हालांकि, अगले तीन दिन में इन प्रदेशों के में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में भीषण गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भीषण गर्मी का दौर जारी है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट के बावजूद भीषण गर्मी का दौर जारी है.

राजस्थान के श्रीगंगानगर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, हरियाणा के सिरसा और पंजाब के फरीदकोट में 49.1 डिग्री और 48.3 डिग्री दर्ज किया गया. इन राज्यों में हीटवेव का कहर जारी है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

Source: NDTV Profit Gfx

महाराष्‍ट्र में भी प्रचंड गर्मी

महाराष्ट्र में प्रचंड गर्मी का कहर है. कई इलाकों में अधिकतम तापमान बढ़ गया है. IMD के सात दिवसीय पूर्वानुमान में इस हफ्ते न्‍यूनतम तापमान में मामूली कमी आने का अनुमान है, जबक‍ि उमस भरी स्थिति बनी रहेगी. रविवार से मंगलवार तक तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है और यह 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

मुंबई में बारिश का अनुमान

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, मुंबई में 31 मई को बारिश की संभावना है. शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. IMD ने वीकेंड तक मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. केरल में मॉनसून की एंट्री के बाद 11-12 जून महाराष्‍ट्र में मॉनसूनी बारिश की संभावना रहती है.