WPI Inflation Data: 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर, फरवरी में 3.85% रही WPI

रिटेल महंगाई के बाद अब थोक महंगाई दर में भी राहत मिली है. इसके पहले जनवरी में थोक महंगाई दर का आंकड़ा 4.73% आया था, तब इसने 24 महीने का निचला स्तर छुआ था.

Source: Envato

महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है, फरवरी में थोक महंगाई दर (WPI) में गिरावट दर्ज की गई है, फरवरी 2023 में थोक महंगाई दर 3.85% रही है, इसके पहले जनवरी 2023 में थोक महंगाई दर का आंकड़ा 4.73% रहा था. फरवरी में थोक महंगाई दर 25 महीने में सबसे कम है.

इसके पहले फरवरी के रिटेल महंगाई दर के आंकड़ों में भी हल्की कमी आई है. वहीं थोक महंगाई दर के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली है.

WPI 25 महीने के निचले स्तर पर

फरवरी में थोक महंगाई दर 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. इसके पहले जनवरी में थोक महंगाई दर का आंकड़ा 4.73% रहा था, तब इसने 24 महीने का निचला स्तर छुआ था. दिसंबर में WPI पहली बार फरवरी 2021 के बाद 5% नीचे आया था. नवंबर में WPI 5.85% था, जबकि अक्टूबर में 8.39% दर्ज किया गया था.

फरवरी में फ्यूल एंड पावर, मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स, प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई में गिरावट देखी गई है. हालांकि फूड आर्टिकल्स की महंगाई बढ़ी है. सब्जियों की महंगाई में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है

कहां मिली राहत, कहां बढ़ी महंगाई (MoM)

  • फ्यूल एंड पावर की महंगाई दर 15.15% से घटकर 14.82%

  • मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 2.99% से घटकर 1.94%

  • प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 3.88% से घटकर 3.28%

  • फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर 2.38% से बढ़कर 3.81%

  • नॉन फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर 4.52% से घटकर 0.12%

  • सब्जियों की महंगाई 26.48% से घटकर -21.53%

बता दें कि कल रिटेल महंगाई दर का आंकड़ा जारी हुआ था, जो कि 6.44% था. रिटेल महंगाई दर के एक बार फिर रिजर्व बैंक के लक्ष्य से ऊपर निकलने से ब्याज दरें बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है.