साल 2022 में देश में कई वेब सीरीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और भरपूर मनोरंजन किया. ऐसे में ये जानना दिलचस्प है कि इन वेब सीरीज में कौन सबसे ज्यादा पॉपुलर साबित हुई. IMDb ने इस साल की 'टॉप 10' सबसे लोकप्रिय भारतीय वेब सीरीज का ऐलान किया है. लिस्ट में पहले स्थान पर है 'पंचायत' और दूसरे स्थान पर 'दिल्ली क्राइम'. लिस्ट में 10वें स्थान पर 'कॉलेज रोमांस' ने जगह बनाई है. इस लिस्ट की तमाम पॉपुलर वेब सीरीज पर एक नजर डाल लीजिए.
इस साल 1 जनवरी से 7 नवंबर के बीच देश में जारी की गई उन सभी वेब सीरीज पर गौर किया गया, जिनकी औसत IMDb यूजर रेटिंग 7 या ज्यादा थी. साथ ही कम से कम 10,000 वोट थे. लिस्ट में 6 सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लेटफॉर्म हैं. इनमें प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिज्नी + हॉटस्टार, वूट और Zee5 के एक-एक शो हैं. SonyLIV के तीन शो हैं. लिस्ट की दो सीरीज मुफ्त में देखने के लिए उपलब्ध हैं. इन टॉप 10 वेब सीरीज और इनकी कहानी के 'प्लॉट' के बारे में संक्षेप में जान लीजिए.
1. पंचायत-2
निर्देशक: दीपक कुमार मिश्रा
लेखक: चंदन कुमार
कास्ट: जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और अन्य
अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज 'पंचायत' का दूसरा सीजन इस साल मई में रिलीज हुआ. यह एक कॉमेडी-ड्रामा है. दर्शकों ने 'पंचायत 2' को पहले सीजन की तरह ही खूब पसंद किया है. IMDb पर 'पंचायत 2' को 8.9 स्टार मिले हैं.
2. दिल्ली क्राइम-2
निर्देशक: तनुज चोपड़ा
लेखक: मयंक तिवारी, शुभ्रा स्वरूप
कलाकार: शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, अनुराग अरोड़ा, यशस्विनी दयामा
नेटफ्लिक्स पर 'दिल्ली क्राइम 2' इस साल अगस्त में रिलीज हुई थी. IMDb पर इसे 8.5 रेटिंग मिली है. इसका पहला सीजन 2019 में नेटफ्लिक्स पर ही आया था. इस क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर शो में लोगों ने खूब दिलचस्पी ली.
3. रॉकेट बॉयज
निर्देशक: अभय पन्नू
लेखक: अभय कोराने, अभय पन्नू, कौसर मुनीर
कास्ट: जिम सरभ, इश्वाक सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, रजित कपूर आदि
इस साल फरवरी में SonyLIV पर आई वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' ने खूब धमाल मचाया था. 8 एपिसोड की इस सीरीज को IMDb ने 8.9 स्टार दिए हैं. 'रॉकेट बॉयज' देश के दो प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानियों- डॉ. होमी जहांगीर भाभा (जिम सरभ) और डॉ. विक्रम अम्बालाल साराभाई (इश्वाक सिंह) की कहानी को रोचक ढंग से दिखाती है.
4. ह्यूमन
निर्देशक: विपुल अमृतलाल शाह, मोजेज सिंह
लेखक: ईशानी बनर्जी, अर्जुन भांडेगांवकर
कास्ट: शेफाली शाह, कीर्ति कुल्हारी, विशाल जेठवा, राम कपूर, मोहन आगाशे, रिद्धि कुमार आदि
'ह्यूमन' एक मेडिकल थ्रिलर वेब सीरीज है, जो इस साल जनवरी में डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज की गई. इस सीरीज को IMDb ने 7.9 स्टार दिए हैं. इसकी कहानी लोगों पर दवा के ट्रायल और मेडिकल घोटालों पर आधारित है. मेडिकल सेक्टर कैसे काम करता है और इसकी कमजोर कड़ियां क्या-क्या हैं, इस बारे में सीरीज में विस्तार से दिखाया गया है.
5. अपहरण-2
निर्देशक: सिद्धार्थ सेनगुप्ता
लेखक: मोहिंदर प्रताप सिंह, वरुण बडोला
कास्ट: अरुणोदय सिंह, माही गिल, मोनिका चौधरी, निधि सिंह, वरुण बडोला, सानंद वर्मा, नेहा कौल आदि
'अपहरण' क्राइम, ड्रामा और थ्रिलर वेब सीरीज है. इसका दूसरा सीजन 'अपहरण-2' इस साल मार्च में रिलीज हुआ था. इस सीरीज को IMDb ने 8.3 स्टार दिए हैं. इसकी कहानी 11 एपिसोड तक चलती है. इन्हें कलर्स के वूट ऐप पर देखा जा सकता है.
6. गुल्लक-3
निर्देशक: पलाश वासवानी
लेखक: दुर्गेश सिंह
कास्ट: गीतांजलि कुलकर्णी, जमील खान, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर, सुनीता राजवार आदि
'गुल्लक- 3' एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी है, जिसमें रोज-रोज के उतार-चढ़ाव के बीच पारिवारिक मेल-जोल दिखाया गया है. 'गुल्लक' का तीसरा सीजन अप्रैल, 2022 में SonyLIV पर रिलीज हुआ था. IMDb पर इसे 9.1 रेटिंग मिली है.
7. एनसीआर डेज
निर्देशक: अंबरीश वर्मा
लेखक: अंबरीश वर्मा
कास्ट: निखिल विजय, अंबरीश वर्मा, हीर कौर, राघविका कोहली आदि
इस सीरीज में कुल 5 एपिसोड हैं. पहला एपिसोड जुलाई, 2022 में रिलीज हुआ था. IMDb पर इसे भी 9.1 रेटिंग मिली है. 'एनसीआर डेज' की कहानी हर युवा के लिए कॉलेज लाइफ की यादें ताजा करती है.
8. अभय
निर्देशक: केन घोष
कास्ट: कुणाल खेमू, विजय राज, तनुज विरवानी, दिव्या अग्रवाल, आशा नेगी, निधि सिंह, राहुल देव
वेब सीरीज 'अभय' का तीसरा सीजन इस साल अप्रैल में रिलीज हुआ. IMDb पर इसे भी 8.1 रेटिंग मिली है. 8 एपिसोड वाली इस क्राइम थ्रिलर सीरीज में यूपी पुलिस के एसपी अभय प्रताप सिंह (कुणाल खेमू) की कहानी है, जो एसटीएफ का चीफ है.
9. कैंपस डायरीज
निर्देशक: प्रेम मिस्त्री
लेखक: अभिषेक यादव, प्रेम मिस्त्री
कास्ट: हर्ष बेनीवाल, ऋत्विक सहोरे, सलोनी पटेल, अभिनव शर्मा, रंजन राज आदि
'कैंपस डायरीज' इस साल एमएक्स प्लेयर (Mx Player) पर जनवरी में रिलीज की गई. ये कॉमेडी वेब सीरीज है. कहानी कॉलेज लाइफ पर आधारित है. IMDb ने इस सीरीज को 8.9 रेटिंग दी है. 'कैंपस डायरीज' यूनिवर्सिटी के छह छात्रों की कहानी है.
10. कॉलेज रोमांस-3
निर्देशक: पारिजात जोशी
लेखक: आशुतोष चतुर्वेदी, पंकज मावची
कास्ट: अपूर्वा अरोड़ा, गगन अरोड़ा, जाह्नवी रावत, मनजोत सिंह, नूपुर नागपाल, श्रेया मेहता आदि
पॉपुलर टॉप 10 वेब सीरीज में 'कॉलेज रोमांस' ने आखिरी पायदान पर जगह बनाई है. 'कॉलेज रोमांस-3' सितंबर, 2022 में रिलीज हुई. इस कॉमेडी-ड्रामा की स्ट्रीमिंग SonyLIV पर की गई. IMDb ने इस सीरीज को 8.4 रेटिंग दी है.