अमेरिका ने भारत समेत दूसरे देशों के स्टूडेंट्स को बड़ी चेतावनी दी है. इसमें कहा गया है कि अगर विदेशी छात्रों ने कॉलेज को बिना बताए एग्जाम या क्लास छोड़ी तो फिर उनका स्टूडेंट वीजा रद्द किया जा सकता है. ये चेतावनी अमेरिकी दूतावास ने 27 मई, 2025 को X पर एक पोस्ट के जरिए दी है.
पोस्ट में लिखा है कि, 'अगर स्टूडेंट्स इस बात का पालन नहीं करते हैं तो वीजा तो रद्द होगा ही, साथ ही भविष्य में दुबारा इसे हासिल कर पाना भी मुश्किल होगा. ऐसे में छात्र किसी भी समस्या से बचने के लिए सभी शर्तों का पालन करें.' ये मैसेज उन सभी भारतीय और विदेशी स्टूडेंट्स के लिए हैं जो पढ़ाई करने अमेरिका में आते हैं.
किन परिस्थितियों में होगा वीजा कैंसिल?
अमेरिकी दूतावास के इस पोस्ट में उन चीजों के बारे में बताया है जिससे स्टूडेंट्स का वीजा कैंसिल हो सकता है. इनमें स्कूल को बताए बिना प्रोग्राम छोड़ना, ड्रॉप आउट और क्लास बंक जैसी गतिविधियां शामिल हैं. पोस्ट में जानकारी दी गई है कि अगर एक बार वीजा रद्द होता है तो इससे स्टूडेंट्स के करियर प्लान बिगड़ सकता है.
Also Read: Olectra Greentech: महाराष्ट्र सरकार ने रद्द किया ई-बसों की सप्लाई का ऑर्डर, शेयर 15% टूटा
अमेरिकी दूतावास की ये चेतावनी F-1 वीजा के लिए है. F-1 वीजा के अंतर्गत विदेशी छात्र यहां स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विज़िटर प्रोग्राम (SEVP) के तहत अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं, जिसमें रेगुलर अटेंडेस को बनाए रखना जरूरी होता है. इसमें दी गईं अगर शर्तों को पूरा नहीं किया गया तो कानूनी स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है.
बड़ी संख्या में अमेरिका जाते हैं भारतीय छात्र
बड़ी संख्या में भारतीय छात्र अमेरिकी यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए जाते हैं. साल 2023 में, भारत में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने 1.4 लाख से अधिक छात्र वीजा जारी किए थे, जो किसी भी दूसरे देश की तुलना में सबसे ज्यादा है. लगातार तीन सालों से इसमें इजाफा हो रहा है.
ये नोटिस ऐसे समय में आया है, जब ट्रंप प्रशासन अमेरिका में लीगल और अवैध इमिग्रेशन को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है. सरकार ने हार्वर्ड जैसे बड़े अमेरिकी यूनिवर्सिटीज पर दबाव बनाया है कि वो विदेशी छात्रों की संख्या को कंट्रोल करे.