स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी एप्पल ने एक बड़ा ऐलान किया है, एप्पल ने कहा है कि वो अगले चार साल में अमेरिका में 500 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिससे अमेरिका में 20,000 नई नौकरियां पैदा होंगी. कंपनी का कहना है कि इसमें ह्यूस्टन में एक नई सर्वर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का भी निर्माण किया जाएगा, मिशिगन में एक सप्लायर एकेडमी और देश में अपने मौजूदा सप्लायर्स के साथ अतिरिक्त खर्च शामिल होगा. साथ कंपनी अमेरिका में ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सर्वर का उत्पादन भी करेगा.
टिम कुक ने की ट्रंप से मुलाकात
अब एप्पल का अचानक इतना बड़ा ऐलान क्यों? दरअसल, एप्पल अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ की मार से बचना चाहता है, क्योंकि ट्रंप ने चीन से आने वाले सामानों पर टैरिफ लगा दिया है, जो एप्पल के लिए भारी पड़ सकता है. इसी बात को लेकर एप्पल के CEO टिम कुक ने बीते दिनों राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात की थी. इस मुलाकात की डिटेल्स अब बाहर आईं हैं.
500 बिलियन डॉलर का निवेश और 20,000 नई नौकरियां जोड़ने का वादा, ये एप्पल की तरफ से अमेरिकी के लिए की गई सबसे बड़ी प्रतिबद्धता है. एप्पल ने कहा कि उसने पिछले पांच वर्षों में 20,000 रिसर्च और डेवलपमेंट कर्मचारियों को काम पर रखा है और 2021 में कहा कि वो अगले आधे दशक में स्थानीय स्तर पर 430 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा. यानी एप्पल का ताजा ऐलान कंपनी के पुराने ऐलानों से बड़ा है. जिसमें 39 बिलियन का निवेश और सालाना 1,000 अतिरिक्त नौकरियां शामिल हैं.
'एप्पल टैरिफ नहीं देना चाहता'
पिछले हफ्ते टिम कुक के साथ हुई बैठक के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वो (एप्पल) सैकड़ों बिलियन डॉलर का निवेश कर रहे हैं, क्योंकि वो टैरिफ का भुगतान नहीं करना चाहते हैं. ट्रंप ने चीन इंपोर्ट होने वाली चीजों पर अतिरिक्त 10% टैरिफ लगाने की धमकी दी है. अब एप्पल के लिए ये बड़ा झटका इसलिए है क्योंकि उसका सारा इंपोर्ट ही चीन से होता है, वो आईफोन से लेकर दूसरे उत्पाद चीन से ही बनवाता है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को अपने सोशल नेटवर्क ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा कि एप्पल ये निवेश "हमारे काम में विश्वास" के कारण कर रहा है. एप्पल ने ये नहीं कहा कि क्या ट्रंप की जीत से पहले ही नए निवेश शुरू हो चुके थे. कुक ने एक बयान में कहा, 'हम अमेरिकी इनोवेशन के भविष्य को लेकर आशावादी हैं और हमें अपने देश के भविष्य के लिए 500 बिलियन डॉलर की इस प्रतिबद्धता के साथ अपनी लंबी अवधि में अमेरिकी निवेश पर गर्व है. हम अमेरिकी इवोवेशन के इतिहास में एक असाधारण नया अध्याय लिखने में मदद करने के लिए इस देश भर के लोगों और कंपनियों के साथ काम करते रहेंगे'