Bangladesh Crisis: ढाका के लिए एयर इंडिया, विस्‍तारा और इंडिगो की सभी उड़ानें कै‍ंसिल

एयर इंडिया और इंडिगो ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए आने-जाने की सभी उड़ाने तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी हैं.

Source: NDTV

बांग्‍लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट और अनश्चितकाल के लिए जारी कर्फ्यू के बीच कई भारतीय एयरलाइन्‍स ने राजधानी ढाका के लिए सारी उड़ानें कैंसिल कर दी हैं.

बांग्‍लादेश में रिजर्वेशन पॉलिसी के विरोध में हिंसा चरम पर पहुंचने के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है और उन्‍होंने भारत में शरण ली है.

इस बीच देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनियों एयर इंडिया और इंडिगो ने ढाका के लिए आने-जाने की सभी उड़ाने तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी हैं. वहीं विस्‍तारा ने भी ढाका की फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है.

एयरलाइन कंपनियों ने क्‍या कहा? 

विस्तारा एयरलाइन्स के एक अधिकारी ने बताया कि विस्तारा ने भी ढाका के लिए सभी उड़ाने रद्द कर दी हैं. विस्तारा की उड़ान हर रोज मुंबई से ढाका और हफ्ते के तीन दिन दिल्ली से ढाका जाया करती थी.

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए हमने ढाका से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों का शेड्यूल संचालन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.

वहीं, इंडिगो ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'ढाका में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. हम समझते हैं कि इससे आपके ट्रैवल प्लान्स में असुविधा और समस्या हो सकती है और हमें इस पर खेद है.'

फ्री री-शेड्यूलिंग और कैंसिलेशन

एयर इंडिया के प्रवक्‍ता ने कहा, 'हम स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए कंफर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को री-शेड्यूलिंग और कैंसिलेशन शुल्क पर एक बार की छूट के साथ सहायता दे कर रहे हैं.'

Also Read: बांग्लादेश में उथल-पुथल के बीच, जानिए कैसा है भारत के साथ बांग्लादेश का ट्रेड