जापान ने ब्याज दर 0.25% बढ़ाई, बॉन्ड खरीद योजना में कटौती का रोडमैप तैयार

बैंक ऑफ जापान चरणबद्ध तरीके से जापानी सरकार बॉन्ड की खरीद राशि को कम करेगा और जरूरत पड़ने पर पॉलिसी बैठक में बॉन्ड खरीद योजना की समीक्षा करेगा.

Source: Canva

जब पूरी दुनिया ब्याज दरों में कटौती की तरफ बढ़ रही है, ऐसे में बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है, हालांकि इस फैसले का अनुमान पहले से ही था. दो दिनों तक चली बैठक के बाद जापान के सेंट्रल बैंक बैंक ऑफ जापान (BOJ) ने बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट को 0.25% बढ़ा दिया है.

जापान के सेंट्रल बैंक ने ब्याज दर को 0% से 0.1% की पिछली सीमा से बढ़ाकर 0.25% कर दिया है और अपनी बॉन्ड खरीद योजना को कम करने की अपनी योजना की रूपरेखा तैयार कर ली है.

बैंक ऑफ जापान ने कहा कि वो जनवरी-मार्च 2026 तिमाही में जापानी सरकारी बॉन्ड की मासिक एकमुश्त खरीद को घटाकर करीब 3 ट्रिलियन येन/महीना कर देगा. बैंक ऑफ जापान चरणबद्ध तरीके से जापानी सरकार बॉन्ड की खरीद राशि को कम करेगा और जरूरत पड़ने पर पॉलिसी बैठक में बॉन्ड खरीद योजना की समीक्षा करेगा.

स्टोरी अभी अपडेट की जा रही है