Smart Gold ATM: सोना बेचें और 30 मिनट में पैसे अकाउंट में! न डॉक्‍युमेंट की जरूरत, न कोई झंझट

इस गोल्‍ड ATM से बिना किसी डॉक्‍यूमेंट के 30 मिनट में सोना बेचकर पैसे लिए जा सकते हैं.

AI Image Created by Nilesh/NDTV Profit

चीन में सोना बेचने का नया डिजिटल तरीका सामने आया है. चीन के शंघाई शहर के एक मॉल में एक ऐसा ATM लगाया गया है, जिसमें लोग अपना सोना बेच सकते हैं और सिर्फ 30 मिनट में पैसे अपने बैंक खाते में पा सकते हैं. सबसे खास बात कि इसमें कोई भी कागजी प्रक्रिया (paperwork) नहीं करनी पड़ती.

गोल्‍ड ATM से बिना किसी डॉक्‍यूमेंट के 30 मिनट में सोना बेचकर पैसे लिए जा सकते हैं. यानी कि अब सोना बेचने के लिए न ज्वेलर्स के चक्कर लगाने की जरूरत है और न ही लंबा इंतजार करने की.

क्या है ये स्मार्ट गोल्ड ATM?

ये हाईटेक मशीन चीन की Kinghood Group ने बनाई है. मशीन में कम से कम 3 ग्राम वजन और 50% या उससे ज्यादा शुद्धता वाला सोना ही स्वीकार किया जाता है. सोना डालने के बाद ये मशीन,

  • सोने की शुद्धता जांचती है

  • उसे पिघलाकर तौलती है

  • और आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेज देती है.

लोगों में भारी उत्साह

चीन की वेबसाइट chinatimes.com के मुताबिक, इस ATM का अनुभव लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं. खासकर वे लोग जो अपने पुराने या पारिवारिक गहने बेचना चाहते हैं, वे बड़ी संख्या में आ रहे हैं. इतना ही नहीं, ATM को इस्तेमाल करने के लिए मई तक की सभी अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक हो चुकी हैं.

30 मिनट में मिल गए पैसे

एक डेमो के दौरान, एक महिला ने 40 ग्राम की सोने की चेन डाली. मशीन ने उसे 785 युआन प्रति ग्राम (लगभग ₹9,200) की दर से मूल्यांकन किया और उसे 36,000 युआन यानी करीब ₹4.2 लाख की रकम तुरंत भेज दी- वो भी सिर्फ आधे घंटे में!

गोल्‍ड में बढ़ी दिलचस्पी?

विशेषज्ञों का मानना है कि यह नया तरीका केवल हाईटेक सुविधा नहीं, बल्कि एक बड़ा बिजनेस मॉडल भी है. शंघाई गोल्ड एसोसिएशन के सदस्य शू वेईशिन ने कहा, 'ये स्मार्ट गोल्ड ATM असल में सोने के रीसाइक्लिंग का जरिया है. जैसे-जैसे सोने की कीमत बढ़ रही है, लोग उसे बेचकर मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं.'

उन्होंने ये भी बताया कि दुनियाभर में केंद्रीय बैंक और बड़े निवेशक भी तेजी से सोना खरीद रहे हैं, जिससे इसकी कीमतें और बढ़ रही हैं. भारत, जो दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड मार्केट्स में से एक है, यहां भी सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. इसका असर यहां के निवेशकों और री-सेलर्स पर भी पड़ रहा है.

Also Read: Gold Investment Strategy: बाजार की गिरावट के बीच देखें गोल्‍ड की चाल; 25 साल के आंकड़ों से समझें, कितना फायदेमंद होगा निवेश