Oscars 2024: Oppenheimer को मिले 7 ऑस्कर अवॉर्ड, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर भी शामिल

सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) को 'जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर' का किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.

2023 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म रही क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की ओपेनहाइमर (Oppenheimer) का चर्चा ऑस्कर के मंच पर भी रहा. फिल्म को 7 कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला. इसमें बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी शामिल है.

परमाणु बम के निर्माता के ऊपर बनी फिल्म ओपनहाइमर के लिए सिलियन मर्फी (Cillian Murphy) को 'जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर' का किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. वहीं, लुइस स्ट्रॉस के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Rober Downey Jr.) को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला.

3 घंटे की फिल्म को ऑस्कर की 13 कैटेगरी में नामित किया गया था. फिल्म को फिल्म एडिटिंग, सिनेमेटोग्राफी और स्कोर (बैकग्राउंड म्यूजिक) के लिए भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला.

एमा स्टोन को पुअर थिंग्स के लिए बेस्ट एक्टर फीमेल का अवॉर्ड मिला. फिल्म को प्रोडक्शन डिजाइन, कॉस्ट्यूम और मेकअप की कैटेगरी में भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला.

हॉलीवुड के पुराने खिलाड़ी यूनिवर्सल और डिज्नी को ओपेनहाइमर और पुअर थिंग्स से बड़ी सफलता मिली, लेकिन स्ट्रीमिंग कंपनियों जैसे नेटफ्लिक्स या अमेजॉन को कुछ ही फिल्मों से संतोष करना पड़ा.

द'वाइन जॉय रांडोल्फ (Da'Vine Joy Randolph) को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल कैटेगरी में ऑस्कर मिला. उन्हें द होल्डओवर्स के लिए ऑस्कर मिला. द बॉय एंड द हरऑन (The Boy and the Heron) को बेस्ट एनिमेटेड फीचर कैटेगरी में ऑस्कर मिला.

डॉक्यूमेंट्री फीचर अवॉर्ड 20 डेज इन मारिउपूल (20 Day in Mariupool) को मिला, जो यूक्रेन पर रूस के आक्रमण पर बनी है. द जोन ऑफ इंटेरेस्ट (The Zone of Interest) को बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला.

सट्टा बाजार में भी ओपेनहाइमर का जलवा रहा. महज $100 जीतने के लिए सटोरियों ने ओपेनहाइमर की जीत के लिए $5,000 तक लगाए.

नोलन का नाम कई बार ऑस्कर के लिए नामित किया गया है, लेकिन पहली बार उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.

फिल्म ने थिएटर्स में कमाल किया और कुल $954 मिलियन जुटाए. फिल्म को गोल्डन ग्लोबस से बेस्ट ड्रामा, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका और ब्रिटिश फिल्म एकेडमी से बेस्ट फिल्म का भी अवॉर्ड मिला.

ओपेनहाइमर की कंपिटीटर रही बार्बी फिल्म को भी ऑस्कर में 8 कैटेगरी के लिए नामित किया गया, लेकिन केवल 1 ही कैटेगरी बेस्ट सॉन्ग के लिए फिल्म को ऑस्कर मिला.