सिटीग्रुप में बड़ी छंटनी की तैयारी! सिर्फ 5 बिजनेस पर होगा फोकस, टॉप मैनेजमेंट से कई लोगों की होगी छुट्टी

सिटीग्रुप की CEO जेन फ्रेजर ने रीस्ट्रक्चरिंग की शुरुआत की है, जिसे दो दशकों में सबसे बड़ा बताया जा रहा है.

Source: Reuters

अमेरिका के दिग्गज मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट बैंक में शुमार सिटीग्रुप में अब छंटनी का दौर शुरू होने वाला है, ये छंटनी कितनी बड़ी होगी, इसका अंदाजा अभी खुद सिटीग्रुप को भी नहीं है. ब्लूमबर्ग में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इसमें रीजनल हेड से लेकर बैक ऑफिस में काम करने वाले लोगों तक की छंटनी हो सकती है.

दो दशक की सबसे बड़ी रीस्ट्रक्चरिंग

सिटीग्रुप की CEO जेन फ्रेजर ने रीस्ट्रक्चरिंग की शुरुआत की है, जिसे दो दशकों में सबसे बड़ा बताया जा रहा है. फ्रेजर की ये रीस्ट्रक्चरिंग लंबे समय से चली आ रही कंपनी के शेयरों में गिरावट को थामने की कोशिश का एक हिस्सा है.

सिटीग्रुप की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक - कंपनी अब पांच मुख्य बिजनेस पर ही अपना फोकस रखेगी और उसे ही चलाएगी, जबकि दुनिया भर के करीब 160 देशों में कंपनी के कामकाज की देखरेख कर रहे तीन रीजनल अधिकारियों को हटाएगी.

CEO फ्रेजर के कम से कम चार सीनियर अधिकारियों को इस फेरबदल की बदौलत नए रोल दिए गए हैं, कंपनी फिलहाल एक बैंकिंग प्रमुख की तलाश कर रही है, जिसमें इन्वेस्टमेंट बैंकिंग यूनिट की निगरानी भी शामिल है.

कितने लोगों की होगी छंटनी?

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया 'कंपनी के इस फैसले के तहत सिटीग्रुप के बैक-ऑफिस फंक्शन में कई लोगों की छंटनी की जाएगी. कंपनी के पास अभी तक कोई तय आंकड़ा नहीं है कि कितने लोगों पर इस छंटनी की प्रक्रिया का असर पड़ेगा.'

फ्रेजर ने एक कॉन्फ्रेंस के दौरान निवेशकों से कहा, 'हमने काफी कठोर फैसले लिए हैं. ये हमारे बैंक के अंदर सभी को बहुत पसंद नहीं आएगा. ये हमारे कुछ लोगों को बहुत असहज करने वाला है, लेकिन मैं इसे लेकर बिल्कुल सहज हूं.'

Also Read: Byju's में नहीं थम रहा छंटनी का सिलसिला, अब 100 कर्मियों को निकाला

केवल इन 5 बिजनेस पर फोकस होगा

कंपनी लंबे समय से चली आ रही अपनी दो मुख्य ऑपरेटिंग यूनिट्स पर ताला लगा रही है. जिनमें से एक इंस्टीट्यूशनल क्लाइंट्स पर केंद्रित थी जबकि दूसरी कंपनी उपभोक्ता की पेशकश पर काम करती थी.

इसके बजाय सिटीग्रुप में अब पांच मुख्य ऑपरेटिंग यूनिट्स होंगी. जिनमें शाहमीर खलीक के नेतृत्व वाली एक सर्विसेज यूनिट, एंडी मॉर्टन की अध्यक्षता वाला एक ट्रेडिंग डिवीजन और गोंजालो लुचेती के तहत एक अमेरिकी पर्सनल बैंकिंग डिवीजन शामिल है.

पीटर बेबेज अंतरिम आधार पर बैंकिंग डिवीजन को संभालेंगे, जबकि सिटीग्रुप की वेल्थ ऑफरिंग का कामकाज देखेंगे एंडी सीग, जो कि इस महीने के अंत में बैंक ऑफ अमेरिका को छोड़कर सिटी से जुड़ेंगे.