Covid-19 अब नहीं है ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी, WHO ने किया ऐलान

WHO ने बताया कि 30 जनवरी 2020 को कोरोना को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया था.

Source: Canva/Twitter

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना (coronavirus) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. WHO ने कहा कि कोरोना अब 'पब्लिक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी' (Global Health Emergency) नहीं रह गया है. शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 को 'ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी' की कैटेगरी से बाहर कर दिया. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि अब कोरोना हेल्थ इमरजेंसी नहीं है, लेकिन यह हेल्थ थ्रेट है. इससे सतर्क रहना और बचाव करना जरूरी है.

WHO के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस ने कहा, 'कल इमरजेंसी कमिटी की 15वीं बैठक हुई. इसमें मुझसे कहा गया है कि मैं दुनिया में कोविड-19 के वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी के दायरे से बाहर होने का ऐलान कर दूं. मैंने उनकी सलाह मान ली है. मैं पुरउम्मीद होकर Covid-19 को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी से बाहर करता हूं.'

WHO ने बताया कि 30 जनवरी 2020 को कोरोना को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया गया था. WHO ने ये भी बताया है कि कोरोना अभी भी ग्लोबल हेल्थ थ्रेट बना हुआ है. WHO के मुताबिक, जब कोरोना को 'ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी' घोषित किया गया था, तो चीन में 100 से कम कोरोना केस मिले थे और किसी की जान नहीं गई थी. लेकिन बीते तीन साल में ये आंकड़ा बढ़कर 70 लाख पहुंच गया.

लेखक गौरव