डॉनल्ड ट्रंप पर चुनावी रैली में फायरिंग; कान पर लगी गोली, एक हमलावर ढेर

PM मोदी बोले- 'मेरे दोस्त और पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर हमले से गहरी चिंता में हूं. मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.'

Photo: PTI

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump Attacked) पर पेंसिलवेनिया (Pennsylvania) में एक रैली के दौरान हमला हुआ है. बटलर में जारी रैली में ट्रंप पर गोली चलाई गई, जो उनके एक कान को छूती हुई निकल गई और वे घायल हो गए.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक ट्रंप के सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर मारा गया है. जबकि रैली में शामिल होने पहुंचा एक व्यक्ति गंभीर तौर पर घायल है. फिलहाल मृत हमलावर या उससे जुड़े अन्य के बारे में कोई विशेष जानकारी सामने नहीं आई है.

PM मोदी ने की हमले की निंदा

ट्रंप पर हमले की प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा, 'मेरे दोस्त और पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर हमले से गहरी चिंता में हूं. मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. मैं उनके जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं.'

सीक्रेट सर्विसेज ने तुरंत की कार्रवाई

जैसे ही ट्रंप पर हमला हुआ, सीक्रेट सर्विसेज के सुरक्षाबलों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और उन्हें सुरक्षित जगह पर ले गए. ट्रंप पर तब हमला हुआ, जब वे बटलर में अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे, ये कार्यक्रम कई न्यूज चैनल्स पर लाइव भी जा रहा था.

Photo: PTI

हमले के बारे में ट्रंप ने बताया, 'मुझ पर गोली चलाई गई, जो मेरे कान के ऊपरी हिस्से को चीरती हुई निकल गई. जब मुझे शॉट्स की हल्की आवाज आईं, तो मैं समझ गया कि कुछ गड़बड़ है.'

ट्रंप ने जारी किया बयान

हमले के बाद 'ट्रुथसोशल' नाम की वेबसाइट पर डॉनल्ड ट्रंप ने घटना पर बयान जारी किया है. उन्होंने अमेरिका की सीक्रेट सर्विसेज और लॉ एजेंसीज को त्वरित प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद जारी करते हुए लिखा, 'मैं रैली में मारे गए व्यक्ति और बुरी तरह घायल हुए व्यक्ति के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. अब तक मृत व्यक्ति के बारे में कुछ पता नहीं लग पाया है.'

पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति पर हुए हैं हमले

अमेरिका में तत्कालीन राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति के साथ-साथ राष्ट्रपति पद के प्रत्याशियों पर जानलेवा हमलों का लंबा इतिहास रहा है. कुल मिलाकर चार राष्ट्रपतियों की अमेरिका में हत्या हुई है.

  • इस क्रम में सबसे चर्चित अब्राहम लिंकन की हत्या है. उन्हें 14 अप्रैल 1865 को उनकी पत्नी के सामने वाशिंगटन में गोली मार दी गई थी. अगले दिन उनकी मौत हो गई थी. उनकी हत्या जॉन विलकेस बूथ ने की थी.

  • अमेरिका के 20वें राष्ट्रपति जेम्स गारफील्ड को शपथ लेने के 6 महीने बाद ही न्यू इंग्लैंड में एक रेलवे स्टेशन पर गोली मार दी गई थी. कई हफ्तों तक मृत्यु से संघर्ष करने के बाद उनकी मौत हो गई थी.

  • अमेरिका के 25वें राष्ट्रपति विलियम मैक्किनले पर न्यू यॉर्क के बफैलो में सितंबर 1901 में उस वक्त हमला हुआ था, जब वे लोगों से मुलाकात कर रहे थे. उन्हें सीने में दो गोलियां लगीं, घायल राष्ट्रपति की हालत में सुधार के अनुमान लगाया जा रहा था. लेकिन आखिरकार उनकी मौत हो गई.

  • अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या का मामला काफी कुख्यात रहा है. उनके ऊपर डैलास में चलते काफिले में हमला किया गया था. इस दौरान उनकी पत्नी जैकलीन कैनेडी भी उनके साथ थीं. उनके हमलावर और स्नाइपरमैन ली हार्वे ओसवॉल्ड को हत्या के कुछ घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

इसके अलावा फ्रैंकलिन रूजवेल्ट, ट्रूमैन, जेराल्ड फोर्ड, रोनाल्ड रीगन, थियोडोर रूजवेल्ट, जॉर्ज बुश पर भी हमले हुए हैं.

Also Read: डॉनल्ड ट्रंप हश मनी मामले में दोषी करार! क्या अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी से धोना पड़ेगा हाथ?