डॉनल्‍ड ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ पर टैरिफ को लेकर भारत पर उठाए सवाल, बताया अपना प्‍लान

ट्रंप ने डेट्रॉइट में एक बड़ी आर्थिक पॉलिसी स्पीच में कहा कि मेरी अमेरिका को दोबारा अमीर बनाने की योजना का सबसे अहम हिस्सा रेसिप्रोकल टैक्स है.

Source: Canva

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कहना है कि विदेशी प्रोडक्ट्स पर भारत सबसे ज्‍यादा टैरिफ लगाता है, जबकि बाकी के देश भारत के मुकाबले कम टैरिफ चार्ज लगाते हैं. गुरुवार को डेट्रॉइट इकोनॉमिक क्लब के सदस्यों से बात करते हुए ट्रंप ने ये बात कही.

ट्रंप ने कहा कि अगर वो अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो पारस्परिक (Reciprocal) टैक्स लागू करेंगे. ट्रंप ने पॉलिसी स्पीच में कहा, 'मेरी अमेरिका को दोबारा अमीर बनाने की योजना का सबसे अहम हिस्सा रेसिप्रोकल टैक्स है. ये मेरी योजना में बेहद अहम है क्योंकि हम आम तौर पर टैरिफ नहीं लेते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'ये प्रक्रिया मैंने शुरू की है. ये बहुत अच्छी थी. हम सही में चार्ज नहीं लेते हैं. चीन हम पर 200% टैरिफ लगाता है. ब्राजील बड़ा चार्ज लगाता है. इन सभी में सबसे ज्यादा चार्ज लेने वाला भारत है.'

PM मोदी को बताया महान नेता 

ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तारीफ करते हुए कहा कि 'भारत सबसे ज्यादा चार्ज लगाता है. हमारे भारत के साथ बेहद अच्छे संबंध हैं. और खासतौर पर उनके नेता मोदी के साथ. वो महान नेता हैं. महान आदमी हैं. सच में वो महान आदमी हैं. उन्होंने बेहतरीन काम किया है. लेकिन वो बहुत ज्यादा चार्ज लेते हैं.'

'प्‍यार से टैक्‍स लगाता है भारत'

ट्रंप ने कहा कि 'भारत कई मायनों में चीन से ज्यादा चार्ज लगाता है. लेकिन वो ये प्‍यार से करता है.' मोटर कंपनी के संपर्क करने के समय का जिक्र करते हुए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने कहा कि भारत ने हाई टैरिफ से बचने के लिए हार्ले डेविडसन से देश के भीतर अपना प्लांट लगाने के लिए कहा था. अब वे भारत के साथ अपना कारोबार करते हैं.

इससे पहले भी ट्रंप, PM मोदी की जमकर तारीफ कर चुके हैं. उन्होंने सितंबर में भी कहा था कि मोदी मेरे दोस्त हैं. वो महान हैं. उनसे पहले वहां हर साल बदलाव होता था. बहुत अस्थिरता थी. वो आए और स्थिरता लाए.

Also Read: डॉनल्ड ट्रंप हश मनी मामले में दोषी करार! क्या अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी से धोना पड़ेगा हाथ?