Donald Trump Shooting Update: कौन था ट्रंप पर गोली चलाने वाला 20 साल का लड़का? FBI ने की पहचान

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक - जहां रैली हुई वहां से करीब एक घंटे की दूरी पर बेथेल पार्क एक शहर है, अधिकारियों ने संदिग्ध के परिवार के घर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया है.

Source: Canva

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले शख्स की पहचान जांच एजेंसी FBI (फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन) ने कर ली है. ये 20 साल का एक लड़का है, जिसका नाम थॉमस मैथ्यू क्रुक्स है.

कौन था ये शूटर, क्यों चलाई थी गोली?

इस शूटर को अमेरिकी अधिकारियों ने तब मार गिराया जब उसने AR-15-टाइप सेमीऑटोमैटिक राइफल से गोली चलाई, जिसमें एक दर्शक की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए. शाम 6:15 बजे की इस घटना में ट्रंप घायल हो गए, हालांकि ट्रंप की तरफ से बताया गया है कि वो ठीक हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक - जहां रैली हुई वहां से करीब एक घंटे की दूरी पर बेथेल पार्क एक शहर है, अधिकारियों ने संदिग्ध के परिवार के घर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया है.

इस हमला क्यों किया गया, उसका मकसद अभी भी साफ नहीं हुआ है, क्योंकि उस लड़के का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है, पब्लिक कोर्ट और रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड्स के मुताबिक वो वो एक रिपब्लिकन था. फेडरल कैम्पेन फाइनेंस के रिकॉर्ड्स से ये भी सामने आया है कि उसने जनवरी 2021 में डेमोक्रेटिक मतदाताओं को एकजुट करने के मकसद से प्रोग्रेसिव टर्नआउट प्रोजेक्ट को 15 डॉलर का दान दिया था.

लोकल न्यूजपेपर द ट्रिब्यून-रिव्यू ने कहा कि ऐसा लगता है कि क्रुक्स ने 2022 में बेथेल पार्क हाई स्कूल से ग्रेजुएशन किया है और उसी वर्ष नेशनल मैथ एंड साइंस इनिशिएटिव के लिए उसे 500 डॉलर का 'स्टार अवॉर्ड' भी मिला था.