Israel-Hamas Conflict: हमास चीफ की मौत के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन से हमला

प्रधानमंत्री आवास पर जिस समय ये हमला किया गया, उस समय संयोग से न तो PM नेतन्याहू मौजूद थे और न ही उनकी पत्नी.

File Photo/Source: X@netanyahu

इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन से हमले की खबर सामने आई है. इजरायल की सरकार ने बताया कि शनिवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास की ओर एक ड्रोन से हमला किया गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

अभी हाल ही में इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमास के नए चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया. इसके बाद नेतन्‍याहू ने कहा था कि युद्ध अभी खत्‍म नहीं हुआ है.

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, इजरायली सरकार ने बताया कि लेबनान की ओर से गोलीबारी को लेकर शनिवार सुबह इजरायल में सायरन बज उठा और इसके साथ ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सैसरिया स्थित आवास की ओर ड्रोन अटैक किया गया.

अपने आवास पर नहीं थे नेतन्‍याहू

प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री आवास पर जिस समय ये हमला किया गया, उस समय संयोग से न तो PM नेतन्याहू मौजूद थे और न ही उनकी पत्नी. उन्‍होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से जंग जारी है. इस जंग में हमास की ओर से हिज्‍बुल्‍लाह ने भी इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हालांकि इजरायज ने दोनों ही प्रतिबंधित संगठनों के कई कमांडरों को मार गिराया है.

Also Read: Israel-Hamas War: मजहब, जमीन और जंग! इजरायल और हमास के बीच छिड़े संघर्ष की पूरी कहानी