Earthquake in Nepal: नेपाल में देर रात भूकंप, अब तक 132 लोगों की मौत, PM मोदी बोले- दुख में साथ खड़ा है भारत

जाजरकोट और रुकुम पश्चिम नेपाल के सर्वाधिक भूकंप प्रभावित क्षेत्र हैं.

Source: X@drJain

नेपाल में शुक्रवार की देर रात आए भीषण भूकंप के बाद कम से कम 132 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. PTI ने सरकारी ‘नेपाल टेलीविजन’ के अनुसार बताया है कि भूकंप का केंद्र पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट जिले के लामिडांडा में था. इसकी तीव्रता 6.4 बताई गई.

रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट और रुकुम जिलों में 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि 140 से अधिक लोग घायल हो गए. बता दें कि जाजरकोट और रुकुम पश्चिम नेपाल के सर्वाधिक भूकंप प्रभावित क्षेत्र हैं.

नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया दुख

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भूकंप से हुई क्षति को लेकर दुख जताया है. नेपाल PMO ने X पोस्‍ट में कहा, 'प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने शुक्रवार रात 11:47 बजे आए भूकंप से हुई क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है. तत्काल राहत और बचाव के लिए 3 सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है.'

PTI के अनुसार, नेपाल के प्रधानमंत्री शनिवार सुबह एक चिकित्सकीय दल के साथ घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने बताया कि नेपाल सेना और नेपाल पुलिस को बचाव कार्य में लगाया गया है.

PM मोदी बोले- दुख में साथ खड़ा है भारत

नेपाल में आए भूकंप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है. उन्‍होंने पोस्‍ट में लिखा, 'नेपाल में भूकंप के कारण हुई जान-माल की क्षति से काफी दुखी हूं. भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

दिल्‍ली-NCR और UP-बिहार में भी झटके

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई. नेपाल में 10 किमी की गहराई पर आए इस भूकंप के झटके दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत की कई जगहों में भी महसूस किए गए.

NCR के नोएडा में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घबरा गए और घरों से बाहर आ गए. नोएडा सेक्‍टर-15 सोसाइटी के रहने वाले अंकित मिश्र, विकास तिवारी और सेक्‍टर-12 की रहनेवाली पुष्‍पांजलि ने BQ Prime हिंदी को बताया कि रात करीब 11:35 के बाद ये समझ में आते ही कि भूकंप आया है वे लोग तुरंत घर से बाहर आ गए.

वहीं साहिबाबाद निवासी प्रकाश शर्मा और ऋतु शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात अचानक उनका बेड और सीलिंग फैन हिलने लगा, वे घरों से निकले तो काफी सारे लोग बाहर सड़क पर खड़े थे. भूकंप के चलते लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए थे.

Also Read: AI छीनेगा लोगों की नौकरियां? खतरों को लेकर क्‍या कर रही सरकार? जानिए राजीव चंद्रशेखर ने क्‍या कहा