टेस्ला के CEO एलन मस्क ने मंगलवार को साफ कर दिया कि वे आने वाले पांच सालों तक कंपनी के CEO बने रहेंगे. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वो टेस्ला का नेतृत्व जारी रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.
एलन मस्क (53) ने ये बात कतर इकोनॉमिक फोरम में वर्चुअल रूप से शामिल होकर कही. इस बयान से उन निवेशकों की चिंताओं को कुछ राहत मिली है जो मस्क की टेस्ला में प्रतिबद्धता को लेकर चिंतित थे.
कतर इकोनॉमिक फोरम में अपने ऑनलाइन संबोधन के दौरान उन्होंने डेलावेयर की चांसरी कोर्ट के उस जज की आलोचना की, जिसने 2018 में टेस्ला की ओर से दी गई उनकी भारी सैलरी डील को खारिज कर दिया था.
मस्क ने ये भी संकेत दिया कि वे राजनीतिक दान और हस्तक्षेप को सीमित करेंगे. हालांकि, उन्होंने इस पर विस्तार से कुछ नहीं कहा.
अगर कुछ असाधारण हासिल हुआ है तो उसका मुआवजा भी वैसा ही होना चाहिए. लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि डेलावेयर का कोई एक्टिविस्ट जज जो फैसला ले, उससे मेरे भविष्य के कंपनसेशन पर फर्क नहीं पड़ेगा.एलन मस्क, CEO, टेस्ला
क्यों चर्चा में बने हुए हैं मस्क?
मस्क 2008 से टेस्ला के CEO हैं, यानी ऑटो इंडस्ट्री में सबसे लंबे समय से सेवा देने वाले टॉप एक्जिक्यूटिव्स में से एक. हालांकि, हाल के महीनों में उनकी सक्रियता और टेस्ला में उनकी भागीदारी पर सवाल उठे हैं, कारण कि कंपनी को 10 साल में पहली बार सालाना सेल्स में गिरावट का सामना करना पड़ा. 2025 की शुरुआत में ये गिरावट और तेज हो गई है.
शेयरों में उछाल
मस्क के इस आश्वासन के बाद टेस्ला के शेयरों में उछाल देखा गया. कंपनी का स्टॉक इंट्रा-डे ट्रेडिंग में 3.6% तक बढ़ा, हालांकि बाद में थोड़ा गिर गया. बता दें कि साल 2025 में अब तक टेस्ला के शेयरों में 15% की गिरावट दर्ज की गई है.