अमेरिका को झटका! फिच ने रेटिंग को AAA से डाउनग्रेड करके AA+ किया

करीब एक दशक से भी अधिक समय पहले S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने अमेरिका की रेटिंग AA+ कर दी थी.

Source: Reuters

दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी अमेरिका से उसकी टॉप क्रेडिट रेटिंग छिन गई है. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch Ratings) ने अमेरिका की रेटिंग को AAA से घटा कर AA+ कर दिया है.

अमेरिका के बढ़ते वित्तीय घाटे और पिछले 2 दशकों में कर्ज की सीमा संकट के बीच फिच ने ये कदम उठाया. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने मई में ही अमेरिका के लिए खतरे की घंटी बजा दी थी, जब वो डेट सीलिंग संकट से जूझ रहा था, जिसे सुलझाने में राजनीतिक विवाद पैदा हुआ.

करीब एक दशक से भी अधिक समय पहले S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने अमेरिका अमेरिका की रेटिंग AA+ कर दी थी और अब फिच ने भी अमेरिका का ग्रेड एक लेवल नीचे कर दिया है.

रेटिंग घटाने के पीछे क्या वजह

फिच ने कहा, टैक्‍स में कटौती और नए खर्चों के साथ-साथ कई आर्थिक झटकों के कारण अमेरिका का बजट घाटा बढ़ गया है, जबकि बढ़ती लागतों से संबंधित मिडियम टर्म की चुनौतियां काफी हद तक अनसुलझी हैं.

फिच ने कहा, 'अमेरिका की रेटिंग में गिरावट अगले 3 वर्षों में वित्तीय स्थिति में गिरावट, बढ़ते सरकारी कर्ज के बोझ और पिछले दो दशकों में 'AA' और 'AAA' रेटेड समकक्ष अर्थव्‍यवस्‍थाओं की तुलना में शासन में कमी को दर्शाती है.

फिच का कहना है कि कर्ज सीमा बढ़ाने को लेकर पैदा हुआ राजनीतिक विवाद और उसे आखिरी वक्त में सुलझाना, इससे देश के वित्तीय प्रबंधन को लेकर एक अविश्वास पैदा होता है.

डेट-टू-GDP रेश्‍यो भी बढ़ेगा?

मंगलवार के बयान में इस गिरावट के लिए देश पर तेजी से बढ़ते कर्ज के बोझ को भी जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसकी GDP के 2025 तक 118% तक पहुंचने का अनुमान है, जो 'AAA' मीडियन 39.3% से ढाई गुना अधिक है.

रिपोर्ट के अनुसार, रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि लंबी अवधि में डेट-टू-GDP रेश्‍यो और भी बढ़ेगा, जिससे भविष्य में और भी आर्थिक झटके लगने की आशंका बढ़ जाएगी.

फिच ने बढ़ते सरकारी घाटे पर चिंता जताई है, जिसका अनुमान है कि ये 2022 में 3.7% से बढ़कर 2023 में GDP का 6.3% हो जाएगा.

अमेरिका ने रेटिंग को खारिज किया!

ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने तुरंत डाउनग्रेड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे 'आउटडेटेड' और 'मनमाना' बताया है.

फिच का फैसला उस बात को नहीं बदलता है जो अमेरिकी, निवेशक और दुनिया भर के लोग पहले से ही जानते हैं. वाे ये कि ट्रेजरी सिक्योरिटीज दुनिया की प्रमुख सुरक्षित और लिक्विड एसेट बनी हुई है और अमेरिकी अर्थव्यवस्था मौलिक रूप से मजबूत है.
-जेनेट येलेन, ट्रेजरी सचिव

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा, 'ऐसे समय में जब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुनिया की किसी भी बड़ी इकोनॉमी में सबसे मजबूत रिकवरी दी है, तब अमेरिका को डाउनग्रेड करना वास्तविकता को खारिज करता है.'

Also Read: क्या अगले 5 साल में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाएगा भारत?