गौतम अदाणी ने की भूटान नरेश से मुलाकात; 570 MW के हाइड्रो पावर प्लांट लगाने पर सहमति

गौतम अदाणी ने बताया कि ग्रीन एनर्जी मैनेजमेंट के साथ-साथ ग्रुप, भूटान में बड़े कंप्यूटिंग और डेटा सेंटर्स लगाने की दिशा में भी सहयोग करेगा.

Photo: X/Gautam_Adani

अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने भूटान में ड्रक ग्रीन कॉरपोरेशन के साथ 570 MW के हाइड्रो पावर प्लांट के लिए एक MoU साइन किया है. ये हाइड्रो पावर प्लांट भूटान के चूखा राज्य में लगाया जाएगा. इसकी जानकारी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया.

गौतम अदाणी ने बताया कि ग्रीन एनर्जी मैनेजमेंट के साथ-साथ ग्रुप, भूटान में बड़े कंप्यूटिंग और डेटा सेंटर्स लगाने की दिशा में भी सहयोग करेगा.

भूटान पहुंचे गौतम अदाणी

समझौते पर अंतिम सहमति बनाने के बीच गौतम अदाणी भी भूटान में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने भूटान नरेश के साथ-साथ प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग से भी मुलाकात की.

भूटान नरेश से मुलाकात के बाद गौतम अदाणी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'महामहिम भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात करने का सौभाग्य मिला. भूटान और महत्वकांक्षी गेलेफु माइंडफुलनेस सिटी के इकोफ्रेंडली मास्टर प्लान, जिसमें बड़े कंप्यूटिंग और डेटा सेंटर्स शामिल होंगे, इन सब चीजों के प्रति उनके विजन से मैं प्रेरित हूं. इन ट्रांसफॉर्मेटिव इनीशिएटिव्स के साथ-साथ कार्बन नेगेटिव राष्ट्र के लिए ग्रीन एनर्जी मैनेजमेंट के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए उत्साहित हूं.'

इस दौरान गौतम अदाणी ने प्रधामंत्री शेरिंग की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, 'ये देखना बहुत प्रंशसनीय है कि भूटान के प्रधानमंत्री महामहिम भूटान नरेश के विजन को आगे बढ़ा रहे हैं और पूरे देश में व्यापक स्तर पर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.'

हाइड्रो पावर के लिए हुए MoU से अदाणी ग्रीन एनर्जी की क्षमता में और विकास होगा. मार्च, 2024 तक कंपनी की कुल क्षमता 47 GW की थी, जिसे इस दशक के अंत तक 59 GW तक पहुंचाने की योजना है.

Also Read: तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु से गौतम अदाणी ने की मुलाकात; दार-अस-सलाम में पोर्ट ऑपरेट करने के लिए अदाणी ग्रुप ने किया है समझौता