Middle East Tension: इजरायल ने हमास के नए चीफ याह्या सिनवार को भी मार गिराया पर PM नेतन्‍याहू बोले- युद्ध अभी खत्‍म नहीं हुआ

नेतन्‍याहू ने कहा, 'जो कोई भी हथियार सौंप देगा और बंधकों की वापसी में सहायता करेगा, उसे गाजा से सुरक्षित रूप से जाने दिया जाएगा.'

NDTV Profit Gfx/Source: X acs

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच एक साल से जारी जंग में इजरायली सेना को बड़ी कामयाबी मिली. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमास के नए चीफ याह्या सिनवार को मार गिराया है.

इससे पहले 31 जुलाई को ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप इजरायल पर लगा था, जिससे इसने इनकार किया था. इजरायल ने अब तक हिज्‍बुल्‍लाह के भी कई कमांडरों को मार गिराया है.

युद्ध अभी खत्‍म नहीं हुआ: नेतन्‍याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने उस व्यक्ति से अपना हिसाब चुकता कर लिया है, जिसने ‘होलोकॉस्ट’ (यहूदी नरसंहार) के बाद हमारे लोगों के इतिहास में सबसे भीषण नरसंहार को अंजाम दिया. हालांकि उन्‍होंने कहा कि युद्ध अभी खत्‍म नहीं हुआ है.

नेतन्‍याहू ने कहा, 'हमास नेता याह्या सिनवार की हत्या गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को वापस लाने के लिए युद्ध में एक महत्वपूर्ण क्षण है. जो कोई भी हथियार सौंप देगा और बंधकों की वापसी में सहायता करेगा, उसे गाजा से सुरक्षित रूप से जाने दिया जाएगा.' उन्होंने यह भी कहा, 'हमारा युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है.'

DNA टेस्ट से हुई पुष्टि

गुरुवार को IDF ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को टारगेट करते हुए एयरस्ट्राइक की, जिसमें सिनवार समेत हमास के 3 लड़ाकों की मौत की पुष्टि हुई है. DNA टेस्ट के आधार पर सिनवार की मौत की पुष्टि की गई. सिनवार को 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के रॉकेट हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है. इसके बाद पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव फैल गया था.

हमास के साथ गाजा में जंग शुरू होने के बाद से इजरायल के हवाई हमलों में अब तक हमास और लेबनान के मिलिशिया ग्रुप हिज्बुल्लाह के कई कमांडरों की मौत हो चुकी है. हिज्बुल्लाह इस जंग में हमास के पक्ष में होकर इजरायल पर हमले कर रहा है. दोनों ही मिलिशिया ग्रुप को ईरान का सपोर्ट हासिल है.

हमास के कौन-से कमांडर मारे गए?

  • याह्या सिनवार

  • मोहम्मद दाएफ

  • इस्माइल हानिया

  • सालेह अल-अरौरी  

मारे गए 'हिज्‍बुल्‍लाह कमांडरों' की लिस्‍ट

  • इब्राहिम कुबैसी

  • इब्राहिम अकील

  • फउद शुकर

  • मोहम्मद नासिर

  • तलेब अबदल्लाह

अमेरिका बोला- युद्ध खत्‍म करने का मौका

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि याह्या सिनवार को मार गिराया जाना 'इजरायल, अमेरिका और दुनिया के लिए एक अच्छा दिन' है. उन्‍होंने कहा, 'सिनवार की मौत हमास के लिए बंधक बनाए गए इजरायली बंधकों को मुक्त करने और गाजा में साल भर से जारी युद्ध को समाप्त करने का मौका है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भी सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध को समाप्त करने के लिए अवसर करार दिया.

Also Read: यरूशलम में हजार साल के झगड़े की क्या है वजह, हमास ने क्यों किया इजरायल पर हमला? समझें जंग की पूरी कहानी