दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों की लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है. मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) गुरुवार को दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है. मार्क जकरबर्ग अमेजॉन के फाउंडर CEO जेफ बेजोस (Jeff Bezos) से आगे निकल गए क्योंकि मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms Inc) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मेटावर्स पर जकरबर्ग का दांव – जो शुरू में नाकाम लग रहा था, हाल के महीनों में सफल साबित हुआ है. जिससे उनकी कुल संपत्ति 206.2 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. जो कि अमेजॉन के जेफ बेजोस से 1.1 बिलियन डॉलर ज्यादा है और इस लिस्ट में नंबर वन एलन मस्क से करीब 50 बिलियन डॉलर कम है.
मेटा का ग्रोथ प्लान
दूसरी तिमाही में बिक्री के अच्छे आकड़ों और AI चैटबॉट्स (AI chatbots) को बढ़ावा देने वाले लार्ज लैंग्वेज मॉडल से मेटा के शेयरों में 23% की तेजी दर्ज की गई है. गुरुवार को मेटा का शेयर 582.77 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ.
मेटा ने डेटा सेंटर और कंप्यूटिंग पॉवर पर भारी खर्च किया है क्योंकि जकरबर्ग AI इंडस्टी की रेस में लीडिंग पोजीशन बनाने के लिए काम कर रहे हैं. कंपनी अन्य लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट के साथ भी आगे बढ़ी है, जिसमें ओरियन, AR चश्मे शामिल हैं, जिसे कंपनी ने पिछले महीने पेश किया था.
जकरबर्ग, जो कैलिफोर्निया स्थित कंपनी मेनलो पार्क (Menlo Park) में 13% हिस्सेदारी के मालिक हैं, इस साल जकरबर्ग की दौलत में अब तक 78 बिलियन की ग्रोथ देखी है, जो ब्लूमबर्ग इंडेक्स के जरिए ट्रैक किए गए दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों में से सबसे अधिक है.
40 वर्षीय को-फाउंडर और CEO ने इस साल वेल्थ इंडेक्स में चार स्थानों की छलांग लगाई है.