सिंधु नहर प्रोजेक्ट को लेकर पाकिस्तान के सिंध में भड़की हिंसा, दो लोगों की मौत; गृह मंत्री के घर पर हमला

पाकिस्तान के सिंध में प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री के घर पर हमला कर दिया है. लोगों ने फायरिंग और जमकर आगजनी भी की.

Source : NDTV

भारत (India) से सैन्य संघर्ष के तनाव के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) अपने घर में घिरता नजर आ रहा है. अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत (Sindh) से जबरदस्त हिंसा की खबर सामने आई है.

एक तरफ बलूचिस्तान में लोग पाकिस्तान के खिलाफ खुलकर विरोध कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बुधवार को पाकिस्तान के सिंध में प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री के घर पर हमला कर दिया है. लोगों ने फायरिंग और जमकर आगजनी भी की.

झड़प में 2 की मौत, 12 घायल

NDTV ने पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि सिंध प्रांत के नौशेहरो फिरोज जिले में मंगलवार को पुलिस और एक राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इस झड़प में 2 लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस के 6 जवान और 6 प्रदर्शनकारी भी जख्मी हो गए. झड़प में 2 लोगों की मौत के बाद यह प्रदर्शन और हिंसक हो उठा है. प्रदर्शनकारियों के निशाने पर नौशेहरो फिरोज जिले में स्थित गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर का घर आया, जहां जबदस्त आगजनी और लूटपाट भी हुई है.

Also Read: भारत के इन 5 कदमों ने उड़ा दी तुर्किए-अजरबैजान की नींद, महंगी पड़ी पाकिस्तान की दोस्ती

सिंधुु नदी पर प्रोजेक्ट को लेकर लोगों में गुस्सा

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में भड़के मौजूदा हिंसक प्रदर्शन के पीछे पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार की वो योजना है, जिसके जरिए सिंध नदी पर नहर बनना है.

सरकार की योजना है कि सिंधु नदी पर 6 नहर बनाकर चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए. लेकिन सिंध के लोग और सिंध की राज्य सरकार भी इस फैसले का विरोध कर रही है.

इस मुद्दे पर सिंध प्रांत के लोगों का कहना है कि सरकार उनकी जमीन और पानी छीन रही है. जब प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इससे तनाव बढ़ गया. नाराज होकर लोगों ने सिंध के गृह मंत्री के घर हमला कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रकों को लूट लिया और उनमें से कुछ को आग लगा दी.

चोलिस्तान कैनाल सिस्टम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 211.4 अरब रुपए के चोलिस्तान कैनल सिस्टम से पाकिस्तान हजारों एकड़ बंजर भूमि को खेती के इस्तेमाल लायक जमीन बनाना चाहता है. पाकिस्तान की शहबाज सरकार चोलिस्तान रेगिस्तान की सिंचाई के लिए सिंधु नदी पर कई नहरों के निर्माण की तैयारी कर रही है.

Also Read: पाकिस्तान से तनाव के बाद भागे डिफेंस शेयर, कहां करें नई खरीदारी?