PM Modi France Visit: फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, हुआ शाही स्‍वागत! रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी मजबूती

PM मोदी ने कहा कि वो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने और दोनों देशों के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं.

Source: @narendramodi/Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पर फ्रांस पहुंच चुके हैं. गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे वो पेरिस पहुंचे, जहां गाजे-बाजे के साथ शाही तरीके से उनका स्‍वागत किया गया. फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने एयरपोर्ट पर PM मोदी का स्वागत किया.

फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के आधिकारिक निमंत्रण पर फ्रांस पहुंचे PM मोदी यहां बैस्टिल दिवस समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे. राष्‍ट्रपति मैक्रों के साथ डिनर, अप्रवासी भारतीयों से मुलाकात समेत यहां उनके कई कार्यक्रम निर्धारित हैं.

PM मोदी ने पेरिस पहुंचने के बाद ट्वीट कर कहा, 'इस यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस सहयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.' उन्‍होंने बताया कि आज उनके विभिन्न कार्यक्रमों में शाम को भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी शामिल है. बता दें कि गुरुवार और शुक्रवार को वे फ्रांस में रहेंगे और फिर वहां से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाएंगे.

बैस्टिल दिवस समारोह में चीफ गेस्ट

फ्रांस में PM मोदी बैस्टिल दिवस समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे. उन्‍होंने वेबसाइट narendramodi.in पर जारी अपने बयान में बताया है कि भारतीय त्रि-सेवा दल बैस्टिल डे परेड का हिस्सा होगा, जबकि भारतीय वायु सेना के विमान इस अवसर पर फ्लाई-पास्ट करेंगे.

PM मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अन्य फ्रांसीसी गणमान्य व्यक्तियों के साथ वो सार्थक चर्चा करेंगे. साथ ही वो अप्रवासी भारतीयों, भारतीय और फ्रांसीसी कंपनियों के CEOs और प्रमुख फ्रांसीसी हस्तियों के साथ बातचीत करेंगे.

फ्रांस में क्या है PM मोदी का शेड्यूल?

  • पेरिस पहुंचने के बाद PM मोदी, भारतीय समयानुसार शाम करीब 7:30 बजे सीनेट जाएंगे और अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे.

  • भारतीय समयानुसार रात करीब 8:45 बजे, PM मोदी फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ मीटिंग करेंगे.

  • भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे वो प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

  • इसके बाद देर रात 12:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा आयोजित एक प्राइवेट डिनर के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे. तब फ्रांस में रात के 9:30 बज रहे होंगे.

रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई गति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलने की उम्‍मीद की जा रही है. PM मोदी ने अपने बयान में कहा, 'मैं अपने फ्रांसीसी समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न, फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर और फ्रांसीसी नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्राउन-पिवेट समेत फ्रांसीसी नेतृत्व के साथ बातचीत से मिलने के लिए उत्सुक हूं.'

इस साल हमारी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ है. भारत और फ्रांस रक्षा, अंतरिक्ष, परमाणु, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति और लोगों से संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में निकटता से सहयोग करते हैं. हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी मिलकर काम करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने विश्वास जताया है कि उनकी यात्रा भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई गति प्रदान करेगी.

फ्रांस यात्रा के बाद UAE जाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पूरी करने के बाद 15 जुलाई को UAE जाएंगे. UAE के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान के साथ वो ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने को लेकर बातचीत करेंगे.

Also Read: सरकार का बड़ा फैसला, सोने की ज्वेलरी के आयात पर लगाया अंकुश