अमेरिकी संसद में बोले PM मोदी- आतंकवाद मानवता का दुश्मन, इससे निपटने में किंतु-परंतु नहीं हो सकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कट्टरवाद और आतंकवाद अभी भी पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है.'

Source: @KevinMcCarthy/Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इससे निपटने में कोई किंतु-परंतु नहीं हो सकता. गुरुवार को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के दौरान PM मोदी ने ये तल्ख टिप्पणी की.

अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर पहुंचे PM मोदी ने कहा, '9/11 के दो दशक से भी अधिक समय बाद और मुंबई में 26/11 के एक दशक से भी अधिक समय बाद, कट्टरवाद और आतंकवाद अभी भी पूरी दुनिया के लिए खतरा बना हुआ है.'

उन्होंने कहा, 'ऐसी विचारधाराएं नई पहचान और रूप लेती रहती हैं, लेकिन इरादे वही रहते हैं. आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और इससे निपटने में कोई किंतु-परंतु नहीं हो सकता.'

सदन में गूंजे 'मोदी-मोदी' के नारे

PM मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस से कहा, 'हमें आतंक को प्रायोजित करने और निर्यात करने वाली ऐसी सभी ताकतों पर काबू पाना चाहिए.' इस दौरान सदन में 'मोदी-मोदी' के नारे गूंज रहे थे.

इस बीच, चीन का परोक्ष संदर्भ देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक व्यवस्था संयुक्त राष्ट्र चार्टर (UN Charter) के सिद्धांतों के सम्मान, विवादों के शांतिपूर्ण समाधान और संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान पर आधारित है.

'रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होना चाहिए'

यूक्रेन जंग का जिक्र करते हुए PM मोदी ने कहा, 'ये युद्ध का समय नहीं है. यूक्रेन में खून-खराबा रुकना चाहिए. यूक्रेन युद्ध से इलाके में बड़ी पीड़ा देखने को मिली है. यूक्रेन युद्ध से यूरोप की ओर युद्ध वापस लौटा है. ग्लोबल साउथ के देश खासकर प्रभावित हुए हैं. युद्ध से लोगों को पीड़ा पहुंचती है. बातचीत से समाधान निकाला जाना चाहिए. यूक्रेन और रूस के बीच 24 फरवरी 2022 से जंग चल रही है. भारत कई बार शांति की अपील कर चुका है.'

19 तोपों की सलामी से स्वागत

PM मोदी ने आज ऐतिहासिक दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया और तालियों की गड़गड़ाहट से उनके भाषण का स्वागत किया गया. इससे पहले दिन में, उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. उनका भव्य औपचारिक स्वागत किया गया, जिसमें 19 तोपों की सलामी शामिल थी.

Also Read: व्हाइट हाउस में PM नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत, कही ये खास बात